UP Electoral Bonds: गाजियाबाद के नामी अस्पताल ने 149 करोड़ का चुनावी चंदा दिया, यूपी के इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट चौंकाने वाली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2159131

UP Electoral Bonds: गाजियाबाद के नामी अस्पताल ने 149 करोड़ का चुनावी चंदा दिया, यूपी के इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट चौंकाने वाली

UP Businessman Electoral Bonds: लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के कारोबारियों ने 250 करोड़ का चंदा दिया था. इसमें सबसे आगे नाम है गाजियाबाद का सुपर स्पेशिलिटि हेल्थ सेंटर यशोदा हॉस्पिटल. जानें किस कंपनी ने कितना पैसा दिया.....

 

Electoral Bond

Electoral Bond: इलेक्ट्रोरल बॉन्ड की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा चुनाव आयोग को दी गई थी. चुनाव आयोग ने इस जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है. इस सूची में उनके नाम सामने आ रहे हैं जिन्होंने राजनीतिक पार्टियों को करोड़ों रुपये का चंदा दिया है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पूरे प्रदेश में 250 करोड़ का चंदा राजनीतिक दलों को दिया गया है. ये सभी कारोबारी नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, सोनभद्र, झांसी और महोबा सहित 11 अन्य जिलों के रहने वाले हैं. इस सूची में सबसे ज्यादा गाजियाबाद यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की हो रही है. अकेले गाजियाबाद के सुपर स्पेशिलिटी हेल्थ सेंटर यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने नौ बार में 149 करोड़ का चंदा राजनीतिक दलों को दिया है. 

यूपी के दानदाता
राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों में यूपी काफी आगे है. यूपी से इन कंपनियों बहुत ही अधिक संख्या में राजनीतिक दलों को करोड़ों रुपये चंदा में दिया है. इसमें सबसे आगे नाम है गाजियाबाद का सुपर स्पेशिलिटी हेल्थ सेंटर यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल. चुनावी बान्ड खरीदने वालों में सोनभद्र के रेणुका इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस, लखनऊ की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एपको इंफ्राटेक, मैरियाड डेवलपर लखनऊ, रेणुकेश्वर इन्वेस्टमेंट सोनभद्र, मीनू क्रिएशन नोएडा, रेडिको खेतान, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी और नंदी इंटरप्राइजेज आदि प्रमुख हैं. 

ये खबर भी पढ़ें- PM Modi Message: मोदी सरकार का मैसेज पढ़ा क्या, चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले 53 करोड़ यूजर्स को भेजा खास संदेश

ये हैं बॉन्ड खरीदने वाली टॉप कंपनी
यशोदा सुपर हास्पिटेलिटी - 149 करोड़
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी - 50 करोड़
रेणुका इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस - 5 करोड़
रेणुकेश्वर इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड - 5 करोड़
नंदी इंटरप्राइजेज - 8 करोड़
रेडिको खेतान - 5 करोड़
केआरबीएल लिमिटेड - 20 लाख
मीनू क्रिएशन - 60 लाख
मैरियाड डेवलपर -14 लाख रुपये

ये खबर भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 live: खत्म होगा इंतजार! चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा, 7-8 चरणों में वोटिंग संभव

अपने नाम से बॉन्ड खरीदने वाले 
बड़ी कंपनियों के अतिरिक्त कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद के कई कारोबारियों ने अपने नाम से छोटे- छोटे बॉन्ड भी खरीदें हैं. अपने नाम से बॉन्ड खरीदने वालों की संख्या 21 से ज्यादा है. इन लोगों ने कुल 15 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं. ये सभी बॉन्ड 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए हैं. 

कारोबारियों के नाम
प्रेम अग्रवाल
संदीप अग्रवाल
एस सी सरावगी
अंकित केडिया
आलोक कुमार जैन
विकास गुप्ता
विनीत गुप्ता
अनिल चांडक और अनुभव चांडक ने 17 लाख
राजेश कुमार अग्रवाल ने 8 लाख
रोहित अग्रवाल 4 लाख
दीपक अग्रवाल 5 लाख
मसाला कारोबारी दीपक खेमका 5 लाख
अभय शुक्ला
आलोक नारायण पांडेय ने 3.40 करोड़
अजय गुप्ता ने 2 करोड़
मसाला कारोबारी राजीव कुमार जैन ने 20 लाख
विनय अग्रवाल के 9 लाख
अंचित महेश्वरी
संदीप झुनझुनवाला
संजीव व संजय झुनझुनवाला
दिवाकर निगम
ज्योत्सना अग्रवाल
चंदन अग्रवाल
रमेश अग्रवाल
दिनेश अग्रवाल 

Trending news