UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव का ऐलान होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है. चुनाव के लिहाज से राजनीतिक दलों की नजरें सबसे ज्यादा सीटों वाले सूबे उत्तर प्रदेश पर रहती हैं. 2019 में यहां कुल 7 चरणों में चुनाव हुआ था.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: देश लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. चुनाव आयोग की ओर से इसी सप्ताह तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. राजनैतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन तारीखें सामने आने के बाद प्रचार की गति और तेज हो जाएगी. राजनैतिक दल अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. चुनाव के लिहाज से राजनीतिक दलों की नजरें सबसे ज्यादा सीटों वाले सूबे उत्तर प्रदेश पर रहती हैं. 2019 में यहां कुल 7 चरणों में चुनाव हुआ था.
चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल 2019 से हुई थी. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 8 सीटों पर वोट डाले गए थे. इसके बाद 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग हुई. 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोट डाले गए. 29 अप्रैल को चौथे चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान हुआ. पांचवें चरण की वोटिंग में 6 मई को 14 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें मध्य यूपी की सीटें शामिल हैं. छठवें चरण में 14 संसदीय क्षेत्रों और सातवें चरण में 19 मई को 13 सीटों पर वोटिंग हुई.
पहल चरण- 11 अप्रैल: मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, कैराना, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद.
दूसरा चुरण- 18 अप्रैल: बुलंदशहर, अलीगढ़, नगीना, अमरोहा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी.
तीसरा चरण- 23 अप्रैल: संभल, मुरादाबाद, रामपुर, एटा, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला, बरेली, पीलीभीत.
चौथा चरण- 29 अप्रैल: हरदोई, शाहजहांपुर, खीरी, उन्नाव, मिश्रिख, कनौज, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, अकबरपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी.
पांचवां चरण- 6 मई: सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच.
छठवां चरण - 11 मई: सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही.
सातवां चरण- 19 मई: कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सलेमपुर.
यूपी की 40 लोकसभा सीटों पर निर्णायक दलित वोट, आगरा से अंबेडकरनगर तक बदले समीकरण
मुजफ्फरनगर से मिर्जापुर तक, यूपी-उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2019 की 1-1सीट का रिजल्ट