स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल की नाराजगी पर सपा अध्यक्ष ने कहा, "राजनीति में ऐसा समय आता है. उसी समय को हम लोग देख रहे हैं. इसमे किसी की कोई चाल नहीं है. आदमी को अपने आप को धोखा नहीं देना चाहिए."
Trending Photos
इटावा/अन्नू चौरसिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को इटावा पहुंचे. वह यहां रामगोपाल यादव के साथ शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बयान दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा, "राजनीति में ऐसा समय आता है. उसी समय को हम लोग देख रहे हैं. इसमे किसी की कोई चाल नहीं है. आदमी को अपने आप को धोखा नहीं देना चाहिए."
दरअसल, सपा अध्यक्ष सैफई इलाके के वैदपुरा में शादी समारोह कार्यक्रम में गए थे. इस मौके पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर कहा कि ये पार्टी के अंदर की बात है, इस पर समाधान भी निकाल लेंगे. वहीं, पल्लवी पटेल की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि यह समय है नाराजगी का और नाराज होना भी चाहिए. पीडीए का जो फॉर्मूला है, उसी के तहत पहले भी सदन में लोग भेजे गए हैं और आगे भी भेजे जायेंगे. पिछली बार जब हमने सदन में भेजा था तो क्या पीडीए नहीं भेजा था. अभी जब पूरी गिनती हो जायेगी, तो हिसाब किताब लगा लें. यह नहीं कोई और हिसाब किताब मांग रहा है.
वहीं, किसानों के मुद्दे के सवाल पर कहा कि किसानों का सवाल कोई नया नहीं है. इससे पहले कई किसान संगठन ने एमएसपी की मांग की थी. किसानों के लिए कानून बनना चाहिए. एमएसपी का कानूनी अधिकार किसानों को मिले. खासकर जब आप एमएस स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे रहे हैं तो किसानों को क्यों भूल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत साफ नहीं है इसलिए किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश का किसान सरकार के खिलाफ खड़ा है. सरकार हर हथकंडा अपना रही है, जिससे कि किसानों की आवाज दबाई जा सके. जिस दिन किसान मजबूत दिखाई देगा, उस दिन देश भी मजबूत होगा.
पीएम के अबुधाबी में मंदिर उद्धघाटन के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया में जो मंदिर बन रहे हैं, वो कोई नए मंदिर नहीं हैं. दुनिया के कोने-कोने में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर हैं. भगवान श्रीकृष्ण पहले ही चले गए थे.