Saharanpur Loksabha Result: सहारनपुर में जीत से गदगद सपा, इमरान मसूद ने बीजेपी के राघव लखनपाल को हराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276681

Saharanpur Loksabha Result: सहारनपुर में जीत से गदगद सपा, इमरान मसूद ने बीजेपी के राघव लखनपाल को हराया

Saharanpur Lok Sabha Chunav Result 2024: सहारनपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल  को वोटिंग हुई थी. जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. .....सपा के इमरान मसूद जीत गए हैं.  

 76492

Saharanpur Election Result 2024

Saharanpur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: सहारनपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी इमरान मसूद जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के लखन पाल शर्मा को 76492 वोटों से हरा दिया है. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इस बार यहां  66.65% वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर 73.70% फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी ने यहां से लखन पाल शर्मा और इंडिया गठबंधन से इमरान मसूद (कांग्रेस) और बसपा ने माजिद अली को उतारा था.

सहारनपुर लोकसभा सीट... 3rd राउंड इमरान मसूद को बढ़त 29638 इमरान मसूद कांग्रेस गठबंधन-71571 राघव लखनपाल भाजपा-41933 माजिद अली बसपा-21359

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Saharanpur Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- हाजी फजलुर रहमान (बसपा)
प्राप्त वोट-5,14,139

निकटतम प्रतिद्वंदी -राघव लखनपाल शर्मा (बीजेपी)
प्राप्त वोट-4,91,722

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Saharanpur Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- राघव लखनपाल शर्मा (बीजेपी)
प्राप्त वोट-47,29,99

निकटतम प्रतिद्वंदी -इमरान मसूद (INC)
प्राप्त वोट-47,79,09

बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के हाजी फजलुर रहमान को जीत हासिल हुई थी. रहमान के सामने राघव लखन पाल शर्मा थे. इस सीट से हाजी फजलुर रहमान को कुल मतदाताओं से 29,56 फीसदी समर्थन मिला था.
 2014 में  यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी, तब यहां से राघव लखनपाल ने 47,29,99 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने आईएनसी पार्टी के उम्मीदवार इमरान मसूद को शिकस्त दी थी. जबकि उससे पहले 2009 में लोकसभा चुनाव में बसपा ने जीत दर्ज की थी.

विधानसभा में किसका कब्जा
सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा (बेहट, सहारनपुर शहर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन) सीटें हैं. सहारनपुर की नकुड और गंगोह विधानसभा कैराना लोकसभा क्षेत्र में पड़ती हैं.  2022 के लोकसभा चुनाव में सहारनपुर की बेहट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उमर अली खान, देहात से सपा के आशु मलिक चुनाव जीते थे.
बाकी तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. देवबंद से कुंवर बृजेश सिंह, सदर से राजीव गुंबर और रामपुर मनिहारान से देवेंद्र निम ने जीत दर्ज की थी. यह तीनों भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इसके अलावा जिले की गंगोह और नकुड विधानसभा सीट भी भाजपा के खाते में गई थी.

जातीय समीकरण
सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है.सहारनपुर के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर मुस्लिम समुदाय के ज्यादा लोग हैं, उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है. इस सीट पर दलित वोटर भी मायने रखते हैं.  गुर्जर-सैनी भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस क्षेत्र में गुर्जर समुदाय के 1.5 लाख वोट है. इस क्षेत्र में सवर्ण मतदाताओं की संख्या 3.5 लाख है.

Trending news