लखनऊ: देवरिया सदर सीट से BJP विधायक जन्मेजय सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन,CM योगी ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand732356

लखनऊ: देवरिया सदर सीट से BJP विधायक जन्मेजय सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन,CM योगी ने जताया शोक

देवरिया जिले की सदर सीट के BJP के विधायक जन्मेजय सिंह का गुरुवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है.

दिवंगत BJP विधायक जन्मेजय सिंह

लखनऊ: देवरिया जिले की सदर सीट के BJP के विधायक जन्मेजय सिंह का गुरुवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया. 75 वर्ष के जन्मेजय सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था. यहां से उन्हें राममनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, यहीं उनकी इलाज के दौरान की ही मत्यु हो गई. वे विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे. बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले भी जन्मेजय सिंह को माइनर अटैक पड़ा था. 

सीएम योगी ने जन्मेजय सिंह के निधन पर जताया शोक
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह के आकस्मिक  निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा है कि जन्मेजय सिंह एक समर्पित जनप्रतिधि थे वे हमेशा अपने क्षेत्र के लिए तत्पर रहते थे. उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चा समर्पित कार्यकर्ता तथा जनता ने अपना एक सच्चा सेवक खोया है. जन्मेजय सिंह का जन्म सात जुलाई, 1945 को उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ था. अपने पीछे वे पत्नी गुजराती देवी के और तीन बेटे और चार बेटियों का परिवार छोड़ गए हैं.

fallback

शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गाव देवगांव पहुंचा, जहां उनके परिजनों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. देवरिया जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी जन्मेजय सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे. बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ अंतरयामी सिंह ने कहा की यह दुःख की घड़ी है हमने अपना प्रिय नेता खो दिया है. आपको बता दें कि जन्मेजय सिंह ने दो बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में देवरिया सदर सीट से चुनाव जीता. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जे पी जायसवाल को 46,236 वोटों से मात दी थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news