राजकीय मेडिकल कॉलेजों में निकलीं शिक्षक से बाबू तक कई भर्तियां, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826133

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में निकलीं शिक्षक से बाबू तक कई भर्तियां, जानें डिटेल

शासन ने 8 नए स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Medical College) के लिए 3088 पद निकाले  हैं. हर मेडिकल कॉलेज में 386 पदों में चिकित्सा शिक्षक, तकनीकी संवर्ग, बाबू और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में निकलीं शिक्षक से बाबू तक कई भर्तियां, जानें डिटेल

विशाल सिंह/लखनऊ: शासन ने 8 नए स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Medical College) के लिए 3088 पद निकाले  हैं. हर मेडिकल कॉलेज में 386 पदों में चिकित्सा शिक्षक, तकनीकी संवर्ग, बाबू और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं. ये पद 2021-22 शैक्षणिक सत्र से नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) के मानक के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष (MBBS First Year) के लिए स्वीकृत (Approved) किए गए हैं.

अब एक ही शिफ्ट में चलेंगे 9वीं-12वीं के सभी स्कूल, शासन ने दिया आदेश

मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होने पर होगी भर्ती 
मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होने पर ही इन पदों पर भर्ती की जा सकेगी. राज्य में केंद्र सहायतित योजना के तहत फेट टू में प्रतापगढ़, गाजीपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, एटा, हरदोई, फतेहपुर और मीरजापुर में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पदों का सृजन (Creation) किया गया है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों के लिए शिक्षकों के 45 पद, रेजीडेंट 18, जूनियर रेजीडेंट 42, नर्सिंग संवर्ग 173, पैरामेडिकल-तकनीकी संवर्ग 32 पद, लिपिकीय संवर्ग 30, प्रशासनिक संवर्ग 10, चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्सिंग के 36 समेत 386 क्रिएट किए गए हैं.

सीनियर रेजीडेंट के 18 पद 
इसके अलावा जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, टीबी एंड चेस्ट, स्किन एंड वीडी, मानसिक रोग विभाग, जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक्स, आप्थलमोलॉजी, ईएनटी, आब्स एंड गायनकोलॉजी, एनेस्थीसिया, रेडियोडायग्नोसिस विभाग में सीनियर रेजीडेंट के 18 पद सृजित हैं.

राजधानी लखनऊ में पहले चरण में 16 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन, DM ने दिए ये अहम निर्देश

WATCH LIVE TV

Trending news