लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, सीनियर छात्रों ने की RML लॉ यूनिवर्सिटी में गंदी हरकत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1881948

लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, सीनियर छात्रों ने की RML लॉ यूनिवर्सिटी में गंदी हरकत

Dr. Ram Manohar Lohiya National Law Universityकानून की पढ़ाई करने वाला छात्रों के द्वारा वायरल हो रहे वीडियो से साफ जाए हो गया है कि छात्रों को अपमानित ही नहीं किया गया बल्कि समाज और तंत्र को भी शर्मसार कर दिया. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बेशर्म हरकत को जांच की आड़ में मामले को दबाता जा रहा है.

RLM Law University

Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University: देश की संसद में जहां नारी शक्ति अधिकार की बात हो रही है, महिलाओं को आरक्षण को लेकर संसद में बहस चल रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और समानता को लेकर जमीनी हकीकत कुछ अलग नजर आ रही है. लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में सीनियर द्वारा दिए गए फ्रेशर पार्टी में मंच से छात्रों की बॉडी, रिलेशन और प्राइवेट पार्ट तक को लेकर कमेंट किए गए. 

वीडियो हो रहा वायरल 
कानून की पढ़ाई करने वाला छात्रों के द्वारा वायरल हो रहे वीडियो से साफ जाए हो गया है कि छात्रों को अपमानित ही नहीं किया गया बल्कि समाज और तंत्र को भी शर्मसार कर दिया. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बेशर्म हरकत को जांच की आड़ में डेढ़ महीने से दबाता रहा है.

यह है पूरा मामला 
दरअसल, लॉ कॉलेज में प्रेशर इवेंट 2 से 6 अगस्त के बीच में हुआ. सीनियर यानी थर्ड ईयर के छात्रों ने जूनियर यानी सेकंड ईयर के छात्रों को फ्रेशर पार्टी दी. लॉ यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर में आने के बाद ही नए बैच को फ्रेशर पार्टी मिलती है. 5 अगस्त को होस्टिंग नाम के एक इवेंट को एकेडमिक बिल्डिंग में आयोजित किया गया. 

नाम लेकर कमेंट करने का आरोप 
आरोप है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्राओं पर बॉडी शमिंग, होमोफीलिया, महिलाओं की क्षमता और रिलेशन को लेकर बाकायदा नाम लेकर मंच से कमेंट करते रहे. जूनियर छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान फीमेल स्टूडेंट को टारगेट किया गया. उनकी बॉडी, कैरेक्टर, प्राइवेट लाइफ पर कमेंट किया गया. खुले मंच से छात्राओं पर कमेंट करने की बात जब विवि प्रशासन तक पहुंची तो प्रशासन ने मामले को दबा दिया. 

शिकायत करते रहे जूनियर छात्र 
छात्राओं की दलील है कि इवेंट के दौरान ही उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन सीनियर होने के कारण तब तक आरोपी के पक्ष में कई लोग आ चुके थे. हालांकि स्टूडेंट लगातार हॉस्टल वार्डन, फैकल्टी मेंबर्स और प्राक्टोरियल बोर्ड से गुहार लगाते रहे .

क्‍या बोले कुलपति 
वहीं, लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति संजय सिंह ने कहा कि 16 सितंबर के आसपास मुझे इस घटना की जानकारी मिली यूनिवर्सिटी के सीनियर फीमेल फैकल्टी प्रोफेसर सी वरलक्ष्मी चेयरपर्सन बनाते हुए नई कमेटी गठित की गई है. पूरे मामले की जांच की जाएगी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

Watch: कॉलेज छात्रा की गोली लगने से मौत, मौके पर मिले दोस्तों संग दारुपार्टी के सबूत

Trending news