Barabanki raich cannibal wolf terror: उत्तर प्रदेश में भेड़िये, बाघ व सियार जैसे जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है. बहराइच से लेकर सीतापुर और हमीरपुर तक लोग डर के साए में है. (Barabanki raich cannibal wolf terror)
Trending Photos
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में भेड़िये, बाघ और सियार जैसे जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बहराइच, सीतापुर से लेकर हमीरपुर तक लोग डर के साए में दिन रात गुजारने को मजबूर हैं. अब मामला बाराबंकी का सामने आया है जहां पर भेड़िये का आतंक शुरू हो चुका है.
बकरी चराते समय भेड़िये ने बच्ची पर किया हमला
दरअसल, यहां पर भेड़िये ने एक बच्ची को घायल कर दिया है. बकरी चराते समय भेड़िये ने बच्ची पर हमला कर दिया जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. घायल बच्ची का नाम रिजवाना है जोकि अहमद अली की पुत्री है और बच्ची महज 10 साल की है. बाराबंकी में हरख रेंज के गौछौरा गांव का यह पूरा मामला है.
पीट-पीटकर खूंखार सियार को मौत के घाट उतारा
वहीं, हमीरपुर की बात करें तो खूंखार सियार ने घर के भीतर घुसकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया. खूंखार सियार के हमले से तीन लोग घायल हुए हैं. हमले के बाद आक्रोशित लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर खूंखार सियार को मौत के घाट उतारा दिया. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया है. खूखांर सियार के हमले से घायल हुए लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पूरा मामला हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलपुर गांव का बताया जा रहा है.
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलपुर गांव मे जंगल से निकल कर एक सियार गांव में घुस आया. उसने एक घर मे घुस कर गांव निवासी 65 वर्षीय संतराम पुत्र रामप्रकाश दुबे व 35 वर्षीय महीपत पुत्र मुन्ना पर हमला किया. बीच बचाव में आये महीपत को झपट्टा मारते हुए काटा. आवाज सुन इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने सियार को लाठी डंडे से मार गिराया है. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
डीएफओ अनिल श्रीवास्तत्व के मुताबिक एक सियार भटक कर गांव मे पहुंच गया था, हो सकता है की सियार ने डर कर या अपने बचाव मे हमला कर दिया होगा जिससे कुछ लोगो को चोट आ गयी है उन्होंने बताया की वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है जो सियार के हमले की घटना के कारण की जांच कर रिपोर्ट देगी तभी सच्चाई सामने आएगी. बुंदेलखंड के जंगलो मे बड़ी तादाद मे सियार पाए जाते है जो जंगलों के नजदीक बसी आबादी में अक्सर घुस आते है जो कभी कभार इंसानों पर हमला कर देते है इसी तरह आज एक सियार ने हमला कर ग्रामीणों को घायल कर दिया है हालांकि बाद मे ग्रामीणों ने मिलकर हमलावर सियार को पीट पीट कर मार गिराया है.
और पढ़ें- Bahraich Wolf Attack: नरभक्षी भेड़िये ने फिर मचाया कोहराम, 5 साल की बच्ची पर अटैक से दहशत में लोग
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Lakhimpur News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!