यूपी चुनाव से पहले पूर्व IAS एके शर्मा को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
Advertisement

यूपी चुनाव से पहले पूर्व IAS एके शर्मा को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष

इसी साल जनवरी में एके शर्मा वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें एमएलसी बनाया गया था. यह पूर्व आईएएस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी है. 

पूर्व आईएएस व भाजपा नेता अरविंद कुमार शर्मा. (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व IAS अरविंद कुमाश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें पार्टी का उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि भाजपा ने एक तय रणनीति के तहत उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. उनके अलावा अर्चना मिश्रा और अमित वाल्मीकि को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.

नहर किनारे प्रेमिका से हुई लड़ाई, नाराज युवक ने अचानक लगा दी छलांग, लड़की पर केस दर्ज

ऐसी अटकलें लग रहीं थीं कि एके शर्मा को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकता है. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें यूपी भाजपा कार्यकारिणी में स्थान देकर सभी को चौंका दिया है. एके शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है, मतलब साफ है कि बीजेपी कुछ सियासी समीकरण साधने के प्रयास में है. 

UP हिंदी संस्थान के 21 पुरस्कारों की धनराशि बढ़ाई गई, अटल जी के नाम पर भी सम्मान की शुरुआत

इधर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तरफ से विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की गई है. प्रांशुदत्त द्विवेदी (फर्रूखाबाद) को युवा मोर्चा, श्रीमती गीताशाक्य राज्यसभा सांसद (औरैया) को महिला मोर्चा, कामेश्वर सिंह (गोरखपुर) को किसान मोर्चा, नरेन्द्र कश्यप पूर्व सांसद (गाजियाबाद) को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का अध्यक्ष घोषित किया है. 

कोरोना से लड़ने के लिए शुरू किया गया देश का सबसे बड़ा सीरो सर्वे बीच में अटका, जानें वजह

इसके अलावा कौशल किशोर सांसद को अनुसूचित जाति मोर्चा, संजय गोण्ड (गोरखपुर) को अनुसूचित जनजाति मोर्चा व कुंवर बासित अली (मेरठ) को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है. इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है. आने वाले दिनों में और भी कई बड़े फैसले होते दिख सकते हैं. 

मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट मामला: सपा नेता उम्‍मेद पहलवान गिरफ्तार, केस में खुलेंगे कई नए राज

इसी साल जनवरी में एके शर्मा वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें एमएलसी बनाया गया था. यह पूर्व आईएएस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी है. वह गुजरात से लेकर दिल्ली तक करीब 18 साल पीएम मोदी की टीम का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में कयास तो लग रहे थे कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, अब पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news