UP में Black Fungus महामारी घोषित, CM योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand904664

UP में Black Fungus महामारी घोषित, CM योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से करीब 300 रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के यहां 73 रोगी भर्ती हुए हैं. जिनमें 23 रोगी पिछले 24 घंटे में भर्ती हुए हैं. 

फाइल फोटो

लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे. इसी बीच ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 रोग से उबरे मरीजों को निशाना बना रहे ब्लैक फंगस से पीड़ितों की समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. 

3 सौ मरीज हो चुके हैं अस्पतालों में भर्ती 
 अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से करीब 300 रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के यहां 73 रोगी भर्ती हुए हैं. जिनमें 23 रोगी पिछले 24 घंटे में भर्ती हुए हैं. 

शुक्रवार से हुआ प्रभावी
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित अधिकारियों की टीम-9 की बैठक में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''पोस्ट कोविड अवस्था में ब्लैक फंगस के संक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप प्रदेश सरकार सभी मरीजों के समुचित चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था कर रही है. केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोविड की तर्ज पर ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया जाए. इस संबंध में आदेश आज ही जारी कर प्रभावी करा दिया जाए.''

गौतमबुद्ध नगर: ब्लैक फंगस की नोएडा में दस्तक, 20 नए मरीज मिले, 4 की हो चुकी है मौत

प्रदेश सरकार के बयान के अनुसार सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि  ब्लैक फंगस की दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. बयान के अनुसार ''अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि ब्लैक फंगस के उपचार की दवायें हर जनपद में उपलब्ध करा दी गई है. निजी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज करा रहे रोगी भी संबंधित मंडलायुक्त को प्रार्थनापत्र देकर दवा प्राप्त कर सकते हैं.प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों तथा निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस उपचार करा रहे रोगियों की पूरी केस हिस्ट्री तथा लाइन आफ ट्रीटमेंट की जानकारी प्राप्त कर विशेषज्ञों को उपलब्ध कराई जा रही है.''

VIDEO: अमेठी में हुई दूल्हे की जमकर पिटाई, कर रहा था बुलेट की डिमांड 

WATCH LIVE TV

Trending news