कोविड अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया है कि लोगों को इस बीमारी को जानना पड़ेगा. घर मे कंसंट्रेटर इस्तेमाल कर रहे लोग उसके पानी को रोज जरूर बदले. इससे भी फंगस बढ़ रहा है. उन्होंने साफ तौर पर बताया कि इस बीमारी के लक्षण आते ही लोग तुरंत डॉक्टर से मिले.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के साथ साथ अब ब्लैक फंगस भी जिले में पैर पसारने लगा है. अगर गौतमबुद्ध नगर की बात करे तो अब तक यंहा 4 लोगों की मौत ब्लैक फंगस की वजह से हो चुकी है और 20 के करीब मरीज यंहा अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं.
29 अप्रैल को हो गए थे संक्रमित
नोएडा के बरौला सेक्टर 49 में रहने वाले मांगे राम शर्मा जिनकी उम्र लगभग 59 साल थी वो भी इस बीमारी ब्लैक फंगस का शिकार हो कर अपनी जान गंवा चुके है. उन्हें 29 अप्रैल को कोविड हुआ था. सेक्टर 39 के कोविड अस्पताल में एडमिट थे. बाद में ब्लैक फंगस होने के कारण उन्हें 10 मई को उनके परिजन उन्हें प्यारे लाल अस्पताल मेरठ ले गए थे. उसके बाद उन्हें फिर 11 मई को कैलाश में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टर ने इस दौरान उन्हें फोसोमे 300, इंजेक्शन के लिए बोला था. जिसके लिए उनके परिजनों ने काफी भागदौड़ की. इस इंजेक्शन के उन्हें पर डे 50 एमजी की 5 डोज लगाने थे. दवाई कंही नहीं मिल रही थी तो डॉक्टर ने दूसरी कंपनी की दवाई बताई. डॉक्टर के कहने के बाद अम्बिसोमे 250 एमजी बोला गया जो परिजन ढूंढ कर ले आए. लेकिन 16 मई को उनकी मौत हो गई. पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.
जिला प्रशासन ने कसी कमर
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है. गौतमबुद्ध नगर में ब्लैक फंगस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अगर बात करें तो प्रशासन पहले से ही सजग हो चुका है.
बुलेट की डिमांड दूल्हे को पड़ गई भारी, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, दुल्हन ने भी किया शादी से इनकार
इस नंबर पर कॉल करने की अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे तो तुरंत कोविड-19 कंट्रोल रूम नंबर 18004192211 पर कॉल करें. साथ ही अधिकारी और कर्मचारी लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि अगर आपके घर के आसपास कोई ऐसा भी व्यक्ति इस लक्षण से ग्रसित दिखाई दे तो इस कॉल सेंटर पर तुरंत कॉल करें.
ब्लैक फंगस से 4 मरीजों की हो चुकी है मौत
कोविड-19 कंट्रोल रूम के अधिकारी कर्मचारियों को 1 सप्ताह से चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. ताकि वो इस बीमारी से जुड़े लोगों को सही सलाह और व्यवस्था मुहैया करा सके. जिले में ब्लैक फंगस के करीब 20 मरीज 4 अस्पतालों में भर्ती हैं. इसके अलावा 4 मरीज दम तोड़ चुके हैं. शासन की ओर से जिले में ब्लैक फंगस के 6 मरीजों के लिए एफोटोरिसीन इंजेक्शन का कोटा मिला है.
नाक, आंख और दिमाग पर होता है असर
गौतमबुद्ध नगर के कोविड अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया है कि लोगों को इस बीमारी को जानना पड़ेगा. घर मे कंसंट्रेटर इस्तेमाल कर रहे लोग उसके पानी को रोज जरूर बदले. इससे भी फंगस बढ़ रहा है. उन्होंने साफ तौर पर बताया कि इस बीमारी के लक्षण आते ही लोग तुरंत डॉक्टर से मिले. उनके मुताबिक नाक, आंख और दिमाग पर इसका सीधा असर होता है.
VIRAL VIDEO: कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बनाया देसी मास्क, यूजर्स हुए हैरान
WATCH LIVE TV