Mata Vaishno Devi Trains: भारतीय रेलवे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरेगी.
Trending Photos
Mata Vaishno Devi Trains: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे की यह ट्रेन यूपी समेत कई राज्यों से होकर गुजरेगी. इसमें सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल होंगी.
रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 09321/09322 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अम्बेडकर नगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन नंबर 09321 संचालन के दिन डॉ. अम्बेडकर नगर से सोमवार, बुधवार और शनिवार तथा 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी.
कब तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे जुलाई तक माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसके बाद रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर देगा.
यहां रुकेगा ट्रेन
डॉ. अम्बेडकर नगर, ललितपुर, बबीना, वीरांगनालक्ष्मीबाई, ग्वालियर धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा जं , इंदौर जं., देवास, उज्जैन, मक्सी जं., बेरछा, अकोदिया, शुजलपुर, कालापीपल, सेहोरे, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत जं, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट जं, लुधियाना जं, जलंधर कैंट जं, पठानकोट कैंट, कठुवा, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन होते हुए कटरा पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : रेलवे ने 50 से ज्यादा ट्रेनें कर दी कैंसल, लखनऊ-गोरखपुर से मथुरा तक यात्रियों पर पड़ेगा असर