UP-Uttarakhand Highlights News Updates: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमे हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर विभिन्न मुकदमे को सुनवाई लायक माना था.सीएम योगी ने बुजुर्गों को तोहफा दिया है.
Trending Photos
UP-Uttarakhand Highlights News Updates: सीएम योगी ने 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को तोहफा दिया है. आज से आयुष्मान वय वंदना कार्ड शुरू हो गया है. इससे 5 लाख का फायदा मिलेगा. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमे हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर विभिन्न मुकदमे को सुनवाई लायक माना था. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल आज से शुरू होगा. दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करेगा लेंडिंग. संभल हिंसा के मामले में 2 और उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. महाकुंभ के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है. जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में दोपहर 2 बजे से सुनवाई होगी.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP News LIVE: संभल हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी
संभल में हिंसा के दौरान पुलिस की पिस्टल और कारतूस लूटने की कोशिश के मामले का 1 और आरोपी गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपी रफ़ीउज्ज्मा उर्फ रफी पर पुलिस पर पत्थरबाजी का भी आरोप. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा. नखासा थाना इलाके का मामला.
UP-Uttarakhand News LIVE: संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर होंगे
संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर होंगे. संजय मल्होत्रा अभी रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. संजय मल्होत्रा 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं. राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं मल्होत्रा. 10 दिसंबर को शक्तिकांता दास का कार्यकाल पूरा होगा. 11 दिसंबर से 3 साल के लिए संजय मल्होत्रा की नियुक्ति.
UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में कल बड़ा प्रदर्शन
लखनऊ: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लखनऊ में कल बड़ा प्रदर्शन होगा. लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू होकर हजरतगंज चौराहे तक प्रदर्शन होगा. हिंदुओं पर बांग्लादेश में अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में तमाम हिंदू संगठन शामिल होंगे. गायत्री परिवार, प्रजापति ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी संगठन के लोग शामिल होंगे . इस्कॉन मंदिर, जैन समाज बौद्ध समाज के लोग भी शामिल होंगे
UP/UK Live News: उत्तराखंड की चोटियों पर बर्फबारी का जादू
चमोली : चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने अपना जादू बिखेर दिया है. बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई है, जिससे औली और नीति वैली सफेद चादर में ढक गए हैं. इस बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह एक अद्भुत दृश्य है, लेकिन इसके साथ ही मौसम संबंधी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
Uttar Pradesh Live News: शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग खारीज
नोएडा: किसान आंदोलन के चलते बंद शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार हुआ, यह फैसला किसान आंदोलन के मद्देनजर लिया गया है, जिसके कारण कई हाईवे बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी वार्ता के बीच आया है.
Uttar Pradesh Live News: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते बंद शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. यह याचिका उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) के रूप में दाखिल की गई थी, जिसमें शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग की गई थी ताकि लोगों को होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके.
Uttar Pradesh Live News: शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
शाहजहांपुर: ओसीएफ रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 939 जोड़ों ने विवाह के बंधन में बंधे. इस आयोजन में 105 मुस्लिम कन्याओं का निकाह भी सम्पन्न हुआ. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कार्यक्रम में भाग लेकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया. यह कार्यक्रम समाज में विवाह की सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को दूर करने के लिए आयोजित किया गया था.
UP/UK Live News: देहरादून में राष्ट्रीय खेल आयोजन की तैयारी तेज
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रायपुर स्टेडियम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. खेल मंत्री और खेल सचिव अमित सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खेल की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने आयोजन की तैयारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया. अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं.
UP/UK Live News: खेल के आयोजन व्यवस्थाओं की समीक्षा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की है और अधिकारियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इस आयोजन से राज्य में खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
UP/UK Live News: 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू
देहरादून: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस वार्ता में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर तैयारियों की जानकारी दी जा रही है. उत्तराखंड सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की है, जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
Uttar Pradesh Live News: मऊ में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार
मऊ: मऊ जिले के गांव मुस्कुरा में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. लोकपाल विनीत दीक्षित ने जमीनी निरीक्षण के दौरान पाया कि पोखरी की खुदाई में जेसीबी का उपयोग किया गया, जबकि नियमों के अनुसार मनरेगा मजदूरों को ही यह काम करना चाहिए था. इस मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. लोकपाल ने प्रधान को फटकार लगाई और जल्द ही इस बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होने की बात कही है.
UP/Uttarakhand Live News: पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी का आनंद
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ में रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे पहाड़ की चोटियां सफेद धूले में ढक गईं. बारिश के मौसम में आई नमी ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. पर्यटकों के लिए यह मौसम विशेष आकर्षक है.
UP/UK Live News: रुद्रप्रयाग में बर्फबारी की पहली झलक
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसका मनमोहक नजारा देखने को मिला. बर्फ से ढकी पहाड़ की चोटियां आकर्षक लग रही हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए और स्थानीय लोगों को सर्दी का एहसास हुआ.
Uttar Pradesh Live News: कानपुर में दर्दनाक हादसा!
कानपुर: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के गंजापुरवा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सात साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है और परिजनों का हंगामा जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
UP-Uttarakhand News LIVE: राज्यसभा सभापति ने बुलाई बैठक
राज्यसभा में गतिरोध दूर करने के लिए राज्यसभा सभापति ने बैठक बुलाई. कल सुबह 10.30 बजे राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक करेंगे.
UP-Uttarakhand News LIVE: हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा
हमीरपुर: हमीरपुर के सुमेरपुर थाना कस्बे के बस स्टैंड में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो रिक्शा चालक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Baghpat News: बागपत में मंदबुद्धि युवक की पिटाई
बागपत :: बागपत में मंदबुद्धि युवक की पिटाई, एक युवक ने मनबुद्धि युवक की पिटाई, मंदबुद्धि की पिटाई का लाइव वीडियो हुआ वायरल, बागपत क्षेत्र के पांडव रोड का बताया जा रहा हैं वायरल वीडियो.
Kisan Andolan SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन पर दायर याचिका की सुनवाई से किया इनकार
किसान आंदोलन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई पर SC ने सुनवाई से इंकार किया इस याचिका में नेशनल और स्टेट हाईवे को खोलने की मांग की थी।
Agra News Live: आगरा खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
आगरा - आगरा खेरिया एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी - ई- मेल के माध्यम से भेजी गई धमकी - CISF को किया गया ई-मेल - सूचना पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम - एयरपोर्ट पर छानबीन कर रही टीम - मेल करने वाली जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.
Uttarakhand Snowfall News: उत्तरकाशी में सीजन की पहली बर्फबारी पर्यटकों के खिले चेहरे
उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ मोरी तहसील के अंतर्गत केदारकांठा वेस कैंप सांकरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।जिससे केदारकांठा जाने के लिए सांकरी में पहुंचे देश के पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं स्थानीय व्यवसाईयों का कहना है कि इस बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाई को काफी लाभ मिलेगा और यहां बड़ी तादाद में देश-विदेश की पर्यटक पहुंचेंगे।इससे स्थानीय लोगों के रोजगार में फायदा होगा साथ बर्फबारी और बारिश काश्तकारों के लिए भी काफी लाभदायक है
Gonda News Live: गोंडा में दो चौकी प्रभारी निलंबित
गोंडा- दो चौकी प्रभारियों के खिलाफ एसपी ने की बड़ी कार्रवाई,खोरहंसा चौकी इंचार्ज को एसपी ने किया निलंबित,गौरा चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय को एसपी ने किया लाइन हाजिर, चोरी की घटना छिपाने को लेकर खोरहंसा चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गई है, गौरा चौकी इंचार्ज के खिलाफ विवेचना में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत को पूरे मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
UP News LIVE: IRCTC का सर्वर डाउन
IRCTC का सर्वर डाउन लोगों को बुकिंग में आ रही है दिक्कत कंपनी कर रही है जांच.
UP News LIVE: संभल मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर
जिला कोर्ट पहुंचे कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव
जांच रिपोर्ट आज नहीं कर पाएंगे पेश
15 दिन का कोर्ट से मागेंगे समय
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का दिया हवाला
UP News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
मदरसे में नाबालिग छात्रा को तालिबानी सजा
सबक नहीं सुनाने पर छात्रा की पिटाई
टीचर ने कपड़े उतरवा कर की पिटाई
UP News LIVE: वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके से बड़ी खबर
विराट एमएस अपार्टमेंट की गिरी लिफ्ट
तेज आवाज के साथ चौथे फ्लोर से गिरी लिफ्ट
लिफ्ट से 8 लोगों को से निकाला गया
UP News LIVE: सहिष्णुता पर बोले जस्टिस शेखर कुमार यादव
'हम बच्चों को जन्म से सहिष्णुता सिखाते है'
'जानवरों और प्रकृति से प्रेम करना सिखाते हैं'
'दूसरी तरफ बच्चों के सामने जानवर कटते हैं'
UP News LIVE: सोनभद्र से बड़ी खबर
सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
सड़क पर बाइक फिसलनो से हादसा
UP News LIVE: सिपाही पेपर लीक पर बड़ी खबर
ED ने शुरू की पेपर लीक की जांच
पुलिस भर्ती बोर्ड से दस्तावेज मांगे
बिहार में ब्लैकलिस्ट हुई थी कंपनी-सूत्र
पेपर लीक में ब्लैकलिस्ट हुई थी कंपनी-सूत्र
UP News LIVE: बदायूं से बड़ी खबर
मंदिर-मस्जिद विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया
'12 हजार मंदिरों को तोड़कर बनाई मस्जिदें'
बांग्लादेश हिंसा को लेकर भी आक्रामक नजर आए
UP News LIVE: मौलाना डरे..देवबंद में भी सर्वे?
मौलाना डरे..देवबंद में भी सर्वे?
संभल-अटाला..अब देवबंद का नंबर?
दारुल उलूम में खुदाई की मांग क्यों?
साध्वी प्राची की बेतुकी मांग #SambhalJamaMasjid #AtalaDeviMandir #Masjid @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/zYDxcwBkh1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 9, 2024
UP News LIVE: मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने किया आयोजन
इकाना इंडोर स्टेडियम में हुआ आयोजन
आयोजन में 'ग्रेट फिनश्योर एप लॉन्च' की लॉन्चिंग
MD अजय कुमार शर्मा और CMD अरुण शर्मा रहे मौजूद
मोरल भारत सम्मान से नवाजे गए कई लोग
UP News LIVE: महाकुंभ की सुरक्षा के लिए खास तैयारी
आस्था के महाकुंभ की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस महकमे ने इस बार कई खास तैयारियां की है. महाकुंभ में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहने वाली है. वहीं मिलिट्री ट्रेंड्स घुड़सवार पुलिस भी महाकुंभ क्षेत्र की निगहबानी के लिए तैयार हैं. महाकुंभ क्षेत्र में 130 घोड़ों पर सवार पुलिस के जवानों का 24 घंटे मूवमेंट देखने को मिलेगा. घुड़सवार पुलिस महाकुंभ क्षेत्र की भीड़ को नियंत्रित करने में भी काफी मददगार साबित होने वाले हैं. इसके लिए इन्हें खास ट्रेनिंग भी दी गई है.
UP News LIVE: गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़
बाराबंकी पुलिस की बीती रात गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. कुल सात गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी शातिर अपराधी हैं और गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते रहे हैं. इन सभी का लंबा अपराधिक इतिहास है.
UP UK News LIVE:ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात
गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल में बर्फबारी
सीजन की पहली बर्फबारी
बर्फबारी से पर्यटक खुश #uknews #zeeupuk #gangotri #yamunotri #River #snow @shukladeepali15 pic.twitter.com/YfaH4wqUWv— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 9, 2024
UP News LIVE:प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री
रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण
झूंसी, फाफामऊ का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
महाकुंभ के कामों का लिया जायजा
UP News LIVE:बाबा के सुरक्षकर्मीयों का विवाद ?
आगरा से बाबा बागेश्वर का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों का किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. जिन लोगों से विवाद हुआ, वो लोग शराब के नशे में थे. इन्होंने सुरक्षाकर्मियों और ढाबा संचालक के साथ विवाद किया. तो बाबा का काफिला पेट्रोल पंप पर रुका. इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री हाथ धोते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस विवाद की पुष्टि अभी तक किसी ने भी नहीं की है.
UP News LIVE:सरकारी स्कूल में गुरू 'चाकूबाज'
सरकारी स्कूल में गुरू 'चाकूबाज'
गुरु की गुंडागर्दी की तस्वीर
छात्रा के भाई पर चाकू से हमला !#upnews #zeeupuk #teacher @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/jHdIYqb4eW— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 9, 2024
UP News LIVE:सुब्रत पाठक ने सपा पर साधा निशाना
मिल्कीपुर सीट पर टिकट विवाद पर साधा निशाना
'सपा में समाजवाद नहीं परिवारवाद'
'परिवारवाद के प्रोडक्ट हैं अखिलेश यादव'
'नेपोटिज्म का विरोध नहीं कर सकते अखिलेश'
UP News LIVE: मैनपुरी से बड़ी खबर
गठबंधन पर बोले एसपी नेता रामगोपाल यादव
'सपा चाहती है इंडिया गठबंधन कायम रहे'
'खड़गे साहब है गठबंधन के नेता'
UP News LIVE: अलीगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
यूपी में चलाए जा रहे ऑपरेशन निहत्था अभियान के तहत अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हुए छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तमंचे-कारतूस, दो बाइकें और नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP News LIVE:गाज़ीपुर के मनरेगा मजदूर संघ के श्रमिकों ने सोमवार की भोर में तीन बजे के बाद डीएम-एसपी कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों में महिलाएं और पुरुष डीएम और एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किए, जिलाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया है कि अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर वे लोग अपना धारणा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे थे, लेकिन बीती रात कुछ अवांछनीय तत्वों ने उनलोगों के साथ गलत बर्ताव किया है, और सरकार ने उनको होमगार्ड तक की सुरक्षा प्रदान नहीं की थी। इसलिए क्षुब्ध होकर आज वे लोग कचहरी जिला मुख्यालय पर डीएम और एसपी कार्यालय की सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने पर विवश हो गए हैं। हरेंद्र ने बताया कि उनकी सात सूत्रीय मांगें क्या हैं…
UP News LIVE:सोनभद्र से बड़ी खबर
सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
सड़क पर बाइक फिसलने से हादसा
कोन थाना इलाके में हल्ला गांव की घटना
UP News LIVE:जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
आज लैंड करेगी पहली फ्लाइट
11 बजे शुरू होगा ट्रायल रन
जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
आज लैंड करेगी पहली फ्लाइट
11 बजे शुरू होगा ट्रायल रन #Airport #Flight #Airoplane @shukladeepali15 pic.twitter.com/OHAEDBQj5m— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 9, 2024
Sambhal News LIVE: संभल के जामा मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर
आज कोर्ट में नहीं पेश होगी सर्वे रिपोर्ट
कोर्ट कमिश्नर ने स्वास्थ्य का दिया हवाला
9 दिसंबर को पेश करना था सर्वे रिपोर्ट
Prayagaraj News LIVE: महाकुंभ को लेकर योगी फुल एक्टिव हैं
सार्वजनिक आश्रय स्थल का उद्घाटन
नाममात्र शुल्क में श्रद्धालुओं को बेड
Sambhal News LIVE: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर
पुलिस ने 2 और उपद्रवी पकड़े
अनस, सूफियान से पूछताछ में जुटी पुलिस
CCTV में कैद हुए थे दोनों उपद्रवी
संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर
पुलिस ने 2 और उपद्रवी पकड़े
अनस, सूफियान से पूछताछ में जुटी पुलिस
CCTV में कैद हुए थे दोनों उपद्रवी #upnews #zeeupuk #sambhalnews #sambhal @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/0YtaIRoNQI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 9, 2024
UP News LIVE:ग्रेटर नोएडा -नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल आज से होगा शुरू
दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करेगा लेंडिंग, क्रू मेंबर के साथ करेगा लैंडिंग ,9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक रनवे का होगा ट्रायल, ट्रायल के बाद कमर्शियल सेवा के लिए डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस के लिए किया जाएगा आवेदन,जेवर एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से उड़ान भरेंगे विमान।
UP News LIVE:उन्नाव में पुलिस टीम पर हमला
पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
हमले में पुलिस कर्मी घायल
UP News LIVE:प्रवीण तोगड़िया का बयान
बांग्लादेश हिंसा पर बोले
बांग्लादेश के 4 टूकड़े होने चाहिए
Prayagaraj News LIVE: प्रयागराज -अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला हत्याकांड में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्य अभियुक्त अतुल सिंह और सह अभियुक्त अजय यादव गिरफ्तार, अधिवक्ता हत्याकांड के बाद से दोनों अभियुक्त चल रहे थे फरार, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को घटना के दस दिन बाद किया गिरफ्तार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से वकीलों में आक्रोश का माहौल था, शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले का घेराव करने की वकीलों ने किया था प्रयास, पुलिस कमिश्नर ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को शांत कराया था।
Jewar Airport News: आज पहली बार जेवर एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान, जानें कब शुरू होगी कॉमर्शियल उड़ान?
Jewar Airport News: जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ गुड न्यूज सामने आई है. जो लोग लंबे समय से जेवर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म होने वाला है. यहां से उड़ान सेवा शुरू होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. दरअसल, आज (9 दिसंबर) सुबह 11 बजे ट्रायल शुरू हो जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा.
Prayagaraj News LIVE: प्रयागराज जिला प्रभारी विजय सरोज को बीएसपी से निष्कासित किया गया
अनुशासनहीनता के आरोप में विजय सरोज को निष्कासित किया गया
पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी शामिल होने का है आरोप।
Lucknow News LIVE: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी
70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्धजन को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
Prayagaraj News LIVE:प्रयागराज -माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी ख़बर
दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए केंद्र तय किए गए. प्रदेशभर में 8140 परीक्षा केंद्र दसवीं और बारहवी के लिए बनाए गए. बोर्ड की वेबसाइट पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी अपलोड. बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए इस बार कुल 54 लाख 32 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Prayagaraj News LIVE: प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में होगी हाईकोर्ट में सुनवाई. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई. मस्जिद की तरफ से वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका. जौनपुर की निचली अदालत में हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार किए जाने को हाईकोर्ट में दी गई है चुनौती. हिंदू पक्ष ने निचली अदालत में जौनपुर की अटाला मस्जिद को अटाला देवी मंदिर बताते हुए पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की है. जौनपुर की जिला न्यायालय ने हिन्दू पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका को सुनवाई योग्य माना है.मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत में दाखिल याचिका की पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.