LIVE UP Uttarakhand highlights: पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, यूपी के 1.75 करोड़ किसानों को तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2131681

LIVE UP Uttarakhand highlights: पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, यूपी के 1.75 करोड़ किसानों को तोहफा

UP Uttarakhand News 28 February 2024 highlights: पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी हो गई है. यूपी के 1.75 करोड़ किसानों को पीएम मोदी ने तोहफा दिया है. अखिलेश यादव को सीबीआई ने अवैध खनन मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. यूपी की 14-15 सीटों पर उम्मीदवारों का बीजेपी कल ऐलान कर सकती है. बीजेपी की दिल्ली में केंद्रीय कार्यसमिति की कल बैठक है. उधर, CM योगी  ने पुलिसकर्मियों को 3300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. 

 

LIVE UP uttarakhand news 28 February 2024
LIVE Blog

LIVE UP Uttarakhand News 28 February highlights:  पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी हो गई है. यूपी के 1.75 करोड़ किसानों को पीएम मोदी ने तोहफा दिया है.सीबीआई ने अवैध खनन मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को तलब किया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी लोकसभा की 14-15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. बीजेपी की केंद्रीय कार्यसमिति की कल बैठक है. आज लखनऊ में सीएम योगी ने यूपी पुलिस को बड़ी सौगात दी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.​

28 February 2024
18:37 PM

तीन मार्च को वाराणसी जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल 

लखनऊ : सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी जाएगा. सपा प्रतिनिधिमंडल तीन मार्च को वाराणसी पहुंचकर भिटकूटी गांव में हुई मोनिका पाल हत्‍या कांड की जानकारी लेगा. 

18:22 PM

उत्‍तराखंड सदन में उठा एनेस्‍थीसिया वर्क स्‍टेशन मशीन खरीद घोटाले का मामला 

देहरादून : उत्‍तराखंड सदन में दून मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन मशीन खरीद में घोटाले का मामला उठा. पूर्व सांसद अनिल बलूनी ने मशीन खरीद को लेकर चिट्ठी लिखी थी.  

18:03 PM

Varanasi News: वाराणसी जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल 
अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 03 मार्च को वाराणसी जायेगा -वाराणसी के भिटकूटी गांव में सेवापुरी निवासीपुनवासी पाल की पुत्री मोनिका पाल की हत्या की जानकारी लेगा - शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देगा प्रतिनिधिमंडल -पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव ,एमएलसी आशुतोष सिन्हा ,विरेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री मनोज राय और अन्य प्रतिनिधि मण्डल में होंगे शामिल

17:48 PM

चीनी और एथेनॉल पर कल बड़ी बैठक

चीनी और एथेनॉल पर बड़ी बैठक गुरुवार को होगी. खाद्य सचिव की अध्यक्षता में इंडस्ट्री की बैठक में निजी और कॉपरेटिव क्षेत्र की मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे. एथेनॉल के लिए अतिरिक्त शुगर डाइवर्जन को लेकर चर्चा चीनी की कीमत को बढ़ाने की सिफारिश कर सकती है. 2019 के बाद नहीं हुआ है MSP का रिविजन

 

17:24 PM

UP Uttarakhand LIVE Updates: गन्ना किसानों को अतिरिक्त बोनस देने की मांग

उत्तराखंड में बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने हरिद्वार में किसानों को भारी नुकसान 200 रुपये प्रति किसान को अतिरिक्त बोनस देने की मांग की. गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि किसानों को लेकर सरकार संवेदनशील किसानों को उत्तर प्रदेश से ज्यादा लाभ देने वाला राज्य है.

17:08 PM

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा
ज्ञानवापी मामले पर SC 1 मार्च को सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद HC के 19 दिसंबर के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने उनकी पांच याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इन याचिकाओं में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह मन्दिर की बहाली की मांग के मुकदमे को सुनवाई लायक मानने के निचली अदालत के फैसले के साथ साथ ASI सर्वे की इजाजत को भी चुनौती दी गई थी

16:46 PM

UP Uttarakhand Live Updates: बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचे उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी 

देहरादून : उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी बुधवार को बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचे. सीएम धामी के साथ प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे.

16:40 PM

उत्तर प्रदेश को लेकर कल दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक

बीजेपी 15-20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी. PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे. अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी बैठक में रहेंगे मौजूद. यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जयपांडा होंगे शामिल. डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल होंगे शामिल.

16:03 PM

वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों में हुई सुनवाई

वाराणसी : वाराणसी के ज्ञानवापी मामले से जुड़े दो मामलों में जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें बंद तहखानों के एएसआई सर्वे कराने की मांग पर सुनवाई हुई. इसके अलावा तहखाने की मरम्मत और नमाजियों को छत के ऊपर जाने से रोक लगाने की मांग पर बहस हुई. मामले में मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में विरोध किया. सुनवाई के बाद 19 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख दे दी. 

15:39 PM

बांदा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Banda Road Accident : बांदा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. चारों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बिसंडा थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. 

15:09 PM
मेरठ रेपिड रेल स्टेशन पर आग लगने से मचा हड़कंप
मेरठ रेपिड रेल के निर्माणधीन स्टेशन पर आग लगने से हड़कंप. स्टेशन पर काम करते वक्त लगी आग. निर्माणधीन स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर चला रहा था वैल्डिंग कार्य. पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर. आग पर काबू करने का किया जा रहा प्रयास. थाना पल्लवपुरम के दुल्हेड़ा रेपिड रेल स्टेशन पर लगी है आग.
15:08 PM

Akhilesh Yadav gets CBI notice
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनको यह नोटिस अवैध खनन मामले में भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा.

14:21 PM

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस, अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
Akhilesh yadav gets cbi notice: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनको यह नोटिस अवैध खनन मामले में भेजा गया है. 

14:08 PM
जिला न्यायालय से विनोद बी लाल की जमानत खारिज
प्रयागराज शुआट्स के निदेशक विनोद बी लाल को झटका. जिला न्यायालय ने विनोद बी लाल की जमानत की खारिज. जानलेवा हमले के मामले में दाखिल की थी जमानत याचिका. खुद को निर्दोष बताते हुए न्यायालय से जमानत की गुहार लगाई थी. जिला न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इंकार किया. सरकार की तरफ से डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरी ने रखा था पक्ष.
13:26 PM
शौकसभा में शामिल होने जा रहे चंद्रशेखर को पुलिस ने संभल में रोका
रामपुर में दलित युवक की मौत के बाद रामपुर जा रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को पुलिस ने संभल में रोका. पुलिस ने चंद्रशेखर रावण को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में किया नजर बंद. गेस्ट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात. सपा सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने संभल आए थे दलित नेता चंद्र शेखर संभल. सदर कोतवाली इलाके का मामला.
13:12 PM
श्रावस्ती जनपद में सीएम योगी ने साइबर थाना और एटीएस थाने का वर्चुअली शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर थाना और एटीएस थाने का किया वर्चुअली शिलान्यास, लोकार्पण व शुभारम्भ. इस दौरान डीएम कृतिका शर्मा और एसपी घनश्याम चौरसिया रहे मौजूद.
13:10 PM
वाराणसी ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर 
ज्ञानवापी परिसर के आधे छत के ऊपर प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग. अबसे कुछ ही देर में ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने मामले से जुड़े विषय पर आधारित एक याचिका दाखिल की जाएगी. डॉ राम प्रसाद द्वारा याचिका दाखिल की जाएगी. जिसमें ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाना की मरम्मत और छत के ऊपर किसी भी व्यक्ति के जाने पर रोक लगाने की मांग की जा रहीं है. वाराणसी जिला न्यायालय में दाखिल की जाएगी याचिका. वादी अधिवक्ता के तौर पर सुभाष नंदन चतुर्वेदी और सुधीर त्रिपाठी.
12:47 PM

UP News: बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त
उत्तर प्रदेश: भारी संख्या में भक्त अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ़

 

12:13 PM

उन्नाव: संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिला महिला का शव
उन्नाव: संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिला महिला का शव, शव के मुंह से झाग और नाक से खून निकलने के निशान. मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा. शुक्लागंज कोतवाली के द्वारा कला की रहने वाली है महिला. शुक्लागंज कोतवाली के जाजमऊ चौकी से त्रिभुवन खेड़ा पास स्थित ढाबे के पीछे मिला है शव. पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच पड़ताल. 

 

11:52 AM

UP News Live: सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली
लखनऊ: गुड्डू जमाली सपा में शामिल हुए, आजमगढ़ उपचुनाव में गुड्डू जमाली बने थे सपा की हार का कारण.

 

11:32 AM

UP News Live: यूपी पुलिस को सीएम योगी की सौगात
औरैया में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साइबर थाना ककोर, थाना कुदरकोट,थाना सहार व नवीन पुलिस लाइन का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

 

11:31 AM

अल्मोड़ा: सुयाल नदी में युवक का मिला शव 
अल्मोड़ा में विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने एसडीआरएफ जवानों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक की पहचान मनोज कनौजिया निवासी, विवेकानंदपुरी, नियर एचएनबी स्टेडियम, अल्मोड़ा के रूप में हुई है. मृतक 23 फरवरी को घर से विश्वनाथ घाट अंतिम संस्कार में गया था, उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी थी. 

10:53 AM

बिजनौर: दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत 
बिजनौर: रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों दोस्तों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मामला हलदौर थाना इलाके के पावटी गांव का है. 

10:34 AM

बुलंदशहर: स्कूली बस का स्टेरिंग फेल होने से हादसा, कार चालक की दर्दनाक मौत 
बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ इलाके में बदायूं हाईवे पर छात्रों से भरी स्कूली बस का स्टेरिंग फेल हो गया. स्कूल बस कार से टकरा गई. बस की भीषण टक्कर से ईको कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, बस में बैठे छात्रों को चोट नहीं लगी, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता है. 

 

10:20 AM

फिरोजाबाद: बेकाबू ट्रेलर ने ऑटो में मारी टक्कर, 6 यात्री घायल 
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में बेकाबू ट्रेलर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक समेत 6 यात्री घायल हो गए. 3 की हालत गंभीर है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया. ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. घटना थाना थरियांव के सामने NH-2 की. 

09:59 AM

अतीक के अवैध साम्राज्य पर होगा एक्शन, अतीक की अवैध संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस

09:46 AM

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करी कर रहे जान आलम को किया अरेस्ट
उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के मंगलौर से ड्रग की तस्करी कर रहे जान आलम को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 26 लाख रुपए की चरस बरामद की गई है. गिरफ्तार ड्रग तस्कर से एसटीएफ पूछताछ कर रही है. एसटीएफ उत्तराखंड में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है. 

09:33 AM
सोनभद्र: प्रदेश में गहरा सकता है बिजली संकट
सोनभद्र के अनपरा तापीय परियोजना में 1000 मेगावाट का उत्पादन अचानक ठप हो गया. उत्पादन के ठप होने का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है. वहीं अनपरा तापीय परियोजना की 500 मेगावाट की दो इकाई छठवीं और सातवीं इकाई से उत्पादन ठप हो गया है, जिसकी वजह से अनपरा तापीय परियोजना से कुल 1000 मेगावाट का उत्पादन कम हो गया है. ऐसे में बिजली की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए बिजली संकट गहराने की संभावना बढती जा रही है. 
 
09:10 AM

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर

08:58 AM

मंडी परिषद में सचिव के 134 पदों पर भर्ती
लखनऊ: मंडी परिषद में सचिव के 134 पदों पर भर्ती होगी. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया. 24 अप्रैल से 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. 

08:49 AM
Prayagraj News Live: दो मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा स्थगित, दो मार्च को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज नही आएंगे, परेड मैदान में पीएम की जनसभा और रेलवे का कार्यक्रम प्रस्तावित था, प्रशासनिक अमले की तरफ से पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रहीं थीं, सीएम योगी को भी आज प्रयागराज में तैयारियों की समीक्षा के लिए आना था, अब दो मार्च को पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा स्थगित हो गया है, पीएम के प्रयागराज दौरे की अगली तारीख जल्द ही घोषित होगी.
08:48 AM
Lucknow News: आजमगढ़ सीट के लिए सपा का बड़ा दांव BSP के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करायेंगे ज्वाइनिंग. आज़मगढ़ उपचुनाव में धर्मेन्द्र यादव की हार का कारण बने थे शाह आलम... निरहुआ जीत गए थे
08:43 AM
UP News Live:महराजगंज -हवाला के पैसों की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
लग्जरी कार सवार 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार -एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल,कब्जे से 2तमंचा-कारतूस,लग्जरी कार और 16 लाख रुपए बरामद -क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर लुटेरों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम -SP सोमेंद्र मीना के निर्देशन में लगी SOG व नौतनवां पुलिस को मिली सफलता -नौतनवां थाना क्षेत्र से हुई थी लूट,नौतनवां के सुंडी घाट में हुई मुठभेड़
08:42 AM
UP News Live: देवरिया-देवरिया ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भारती को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा ..ग्राम प्रधान के बेटे से आठ हजार रुपए रिश्वत ले रहा था ग्राम विकास अधिकारी ..मामला.. बिगत शाम को ....बनकटा ब्लाक परिसर में रंगे हाथो पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी.
08:42 AM
UP News Live: देवरिया-देवरिया ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भारती को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा ..ग्राम प्रधान के बेटे से आठ हजार रुपए रिश्वत ले रहा था ग्राम विकास अधिकारी ..मामला.. बिगत शाम को ....बनकटा ब्लाक परिसर में रंगे हाथो पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी.
08:26 AM

UP News Live: राज्यसभा चुनाव में BJP ने 8 सीटों पर दर्ज की जीत 
क्या कह रहे नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद?
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी EXCLUSIVE 
कुंवर आरपीएन सिंह से भी खास बातचीत 

08:25 AM

UP News Live: आज यात्रा पर रवाना होंगे BJP के रथ 
सीएम योगी रथों को दिखाएंगे हरी झंडी 
विकसित भारत-मोदी की गारंटी रथ होंगे रवाना 
रथ यात्रा में जनता से लिए जाएंगे सुझाव 

08:23 AM

UP News Live: अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
लखनऊ-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय पर करेंगे प्रेस वार्ता. राज्यसभा चुनाव नतीजों को लेकर करेंगे वार्ता . क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायकों पर गिरेगी गाज.

08:23 AM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 
लखनऊ-उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लखनऊ में आज भर्ती परीक्षा पेपर लीक और युवाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर जमीन पर उतरेगी कांग्रेस. भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास होंगे शामिल. दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस विनीत कंबोज समेत पार्टी के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद.
08:22 AM

UP News Live: राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
बीजेपी ने 8 सीटों पर दर्ज की जीत 
समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर जीती 
राज्यसभा चुनाव में किसको कितने वोट मिले? 

08:20 AM
UP News Live: हादसे मे बाइक सवार दो दोस्तों की मोके पर  मौत
बिजनौर-रोडवेज बस और बाइक की हुई आमने-सामने की भयंकर टक्कर. हादसे मे बाइक सवार दो दोस्तों की मोके पर ही हुई दर्दनाक मौत।तीसरे दोस्त हुआ गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर।पुलिस ने दोनो दोस्तों के शवो को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।दर्दनाक हादसे के बाद दोनो युवकों के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।हलदौर थाना इलाके के पावटी गांव का मामला.
08:08 AM

Lucknow News:रजनीश दुबे चेयरमैन राजस्व परिषद बनाये गये
लखनऊ-रजनीश दुबे चेयरमैन राजस्व परिषद बनाये गये. यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस प्रमुख सचिव सहकारिता बाबूलाल मीना हटाये गये बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया गया. राजेश कुमार को प्रमुख सचिव सहकारिता बनाया गया. रविन्द्र का प्रमुख सचिव दुग्ध एवं पशुपालन पद पर तबादला विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ के पद पर स्थानांतरण बलकारा सिंह आवास आयुक्त बनाये गये राजशेखर MD जल निगम (ग्रमीण) बनाये गये पी.गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया बी. चैत्रा अलीगढ़ की कमिश्वर बनायी गई.

07:57 AM

UP News Live: सपा विधायक पल्लवी पटेल का ट्वीट 
पल्लवी पटेल ने सीएम योगी का किया साधुवाद 
पारदर्शी चुनाव के लिए सीएम योगी की सराहना 
लाल जी को बताया PDA का वास्तविक प्रत्याशी 

07:56 AM

UP News Live: बहराइच.रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर कई लोग घायल
बहराइच.रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर कई लोग घायल हो गए.देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा. रोडवेज बस और ट्रक में हुई आमने सामने जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में मां बेटी समेत कई लोग घायल हो गए.लखनऊ बहराइच NH 28 C हाइवे पर हुआ हादसा. थाना कैसरगंज इलाके की घटना. हादसे के दौरान बुरी तरह मौके पर फंसे ट्रक ड्राइवर व घायलों को आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में भिजवाया अस्पताल. कैसरगंज क्षेत्र में अजीत सिंह पेट्रोल के पास की घटना. पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी.

 

07:55 AM

UP News Live: रामपुर-दो पक्षों में विवाद 
मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर दलित समाज द्वारा अंबेडकर बाबा का साइन बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष दलित एवं दूसरा पक्ष गंगवार (कुर्मी समाज के लोग) बताया जा रहा है। इस भूमि पर लेकर दोनों पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे गोली लगने ने एक युवक की मौत हो गई। जबकि 2 घायल है। वही परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई है। नाराज़ ग्रामीणों ने मृतक का शव उठाने से मना कर दिया। मौके पर मंडल आयुक्त ओर डीआईजी भी गए. परिवार की मागें मानने का भरोसा दिलाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मौके पर पहुचे मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि खाद के गड्ढे की एक ज़मीन थी। जिसको पाटकर समतल किया गया। लोगो की मांग थी कि उसपर अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगातार पार्क बनाया जाए। उंसको लेकर शिकायत हुई थी। प्रशासन ने कार्यवाही के लिए यहा पर भेजा था। वहा पर क्या घटना हुई इस सब की जांच होगी। इस सब के बीच जैसा कि परिवार ने तहरीर भी दी है. गोली चली और उसमें एक बच्चे की मौत हो गई। इसकी जांच होगी। दोषी पर कार्यवाही होगी। गांव में सामान्य स्थिति है। डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.

07:46 AM

UP News Live: यूपी पुलिस को मिलेगी बड़ी सौगात 
3300 करोड़ की सौगात देंगे सीएम योगी 
1523 थानों में साइबर सेल का होगा शुभारंभ 

07:44 AM

दो मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित
प्रयागराज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं प्रयागराज. दो मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए आ सकते हैं सीएम योगी.
परेड मैदान में चल रही तैयारियों का सीएम योगी निरीक्षण करेंगे. मेला क्षेत्र का भी सीएम योगी भ्रमण कर सकते हैं. सुबेदारगंज में बने रेलवे के डीएफसी कंट्रोलरूम का भी निरीक्षण करेंगे सीएम योगी. पीएम अपने दौरे के दौरान करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. परेड मैदान में पीएम नरेंद्रमोदी एक बड़ीजनसभा को भी संबोधित करेंगे.

 

07:42 AM

UP News Live: महराजगंज हवाला के पैसे का लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के सुंडी घाट के पास बीते दिनों हवाला के पैसों की लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसओजी और पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश भागते हुए घायल हुआ है । पुलिस ने इस मुठभेड़ में बदमाशों के पास से दो तमंचा ,कारतूस लग्जरी कार और लूट के 16 लख रुपए भी बरामद किए हैं । मुठभेड़ में घायल एक बदमाश गोरखपुर जिले का तथा दूसरा देवरिया जिले का रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

07:36 AM

Prayagraj News Live: प्रयागराज माफिया अतीक के अवैध साम्राज्य पर फिर होगी बड़ी कार्रवाई
करैली के 16 मार्केट के पास करोड़ों की संपत्ति हुई चिन्हित, कमिश्नरेट पुलिस चिन्हित संपत्ति को गैंगस्टर के तहत करेगी कुर्क, राजस्व दस्तावेजों में माफिया अतीक के नाम पर दर्ज है यह संपत्ति, चिन्हित संपत्ति की अनुमानित कीमत आठ करोड़ के आस पास बताई जा रही है.

07:21 AM

Prayagraj News Live: आज प्रयागराज जा सकते हैं सीएम योगी 
पीएम के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा 
2 मार्च को प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी 
करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी 

 

07:11 AM

UP News Live: सपा विधायक पल्लवी पटेल का ट्वीट 
पल्लवी पटेल ने सीएम योगी का किया साधुवाद 
पारदर्शी चुनाव के लिए सीएम योगी की सराहना 
लाल जी को बताया PDA का वास्तविक प्रत्याशी

07:01 AM
UP News Live: लखनऊ-भारतीय जनता पार्टी विकसित भारत-मोदी की गारन्टी रथों के प्रदेश में संचालन के लिए बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण देगी। जनसंवाद, जन आकांक्षाओं के संवाहक के रूप में आगे बढ़ने के लिए तैयार विकसित भारत-मोदी की गारन्टी रथों‘‘ को जन-जन तक पहुंचाने की कार्ययोजना के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण कार्यशाला में दिया जाएगा।
06:50 AM

UP News Live: CM योगी पुलिसकर्मियों को देंगे सौगात
3300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
सीएम योगी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
साइबर सेल, साइबर क्राइम थानों का शुभारंभ

06:49 AM

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 
उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹3,300 करोड़ से अधिक के 148 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास तथा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज एवं कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
28 फरवरी, पूर्वाह्न 11:00 बजे
लोक भवन सभागार, लखनऊ
मिशन रोजगार के अंतर्गत 3,077 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं ₹173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1,459 आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
लोक भवन सभागार, लखनऊ
28 फरवरी, अपराह्न 04:00 बजे 

06:48 AM
UP News Live: बिग ब्रेकिंग-महराजगंज -हवाला के पैसों की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ 
लग्जरी कार सवार 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार. एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल.कब्जे से 2 तमंचा-कारतूस,लग्जरी कार और 16 लाख रुपए बरामद -क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर लुटेरों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम -SP सोमेंद्र मीना के निर्देशन में लगी SOG व नौतनवां पुलिस को मिली सफलता -नौतनवां थाना क्षेत्र से हुई थी लूट,नौतनवां के सुंडी घाट में हुई मुठभेड़.
06:46 AM

UP News Live: लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना पार्टी के राज्य मुख्यालय से झंडी दिखाकर रथों को गतव्य की ओर रवाना करेगे. भाजपा विकसित भारत-मोदी की गारन्टी रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किये गए जनकल्याण और विकास कार्यों को सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंचाएगी. विकसित भारत-मोदी की गारन्टी रथ के माध्यम से जनता से सुझाव प्राप्त किये जाएगें और जनता की आकांक्षाओं के आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 का संकल्प पत्र तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षो में भाजपा सरकार जनाकांक्षाओं को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार दोपहर 2 बजे पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कार्यशाला प्रारम्भ करेगें। तदोपरान्त दोपहर 3.30 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय से रथों को रवाना करेंगे.

Trending news