Lucknow news/Ateek Ahmed: अयोध्या हाईवे पर अवैध जमीन कब्जा करने के चलते सपा से बक्शी के तालाब से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव, लखनऊ की पूर्वी सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे रमेश श्रीवास्तव सहित 22 लोगो पर लखनऊ की चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
Trending Photos
Lucknow news: अयोध्या हाईवे पर बेशकीमती ज़मीन पर फ़र्ज़ीवाड़े के आरोप में सपा से बक्शी के तालाब से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव, लखनऊ की पूर्वी सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे रमेश श्रीवास्तव सहित 22 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है. चिनहट पुलिस के अनुसार ये सभी लोगों पर अवैध कब्जा करने के मामले पर FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि कूटरचित दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर ज़मीन का बैनामा कराया गया है. आपको बता कि रमेश श्रीवास्तव हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं. फर्जीवाड़े के इस मामले में जिन लोगों ने इनकी मदद की है. उन लोगों पर भी पुलिस ने सिकंजा कसा है.
पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जानार्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौबे, सुनील कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद खान, रमेश श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमंत कुमार कुशवाहा, मो अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मिया, मो शफीक और अनिरुद्ध कुमार मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने चिनहट थाने में धारा 406, 420, 467, 468, 471, 447 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. चिनहट निवासी सुरेंद्र कुमार बजराय ने मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़े- राधा स्वामी सत्संग भवन की जमीन पर नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद HC ने आगरा प्रशासन के आदेश को रद्द किया