यूपी में तेज हुई सत्ता की जंग, योगी, राजनाथ, अखिलेश समेत कई दिग्गजों के दौरे, जानें कार्यक्रमों की पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1029176

यूपी में तेज हुई सत्ता की जंग, योगी, राजनाथ, अखिलेश समेत कई दिग्गजों के दौरे, जानें कार्यक्रमों की पूरी डिटेल

UP Chunav 2022: उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्‍ता की जंग तेज हो गई है. भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. जनता को लुभाने के लिए यूपी में कई बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं आज आयोजित होने वाली है.

यूपी में तेज हुई सत्ता की जंग, योगी, राजनाथ, अखिलेश समेत कई दिग्गजों के दौरे, जानें कार्यक्रमों की पूरी डिटेल

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्‍ता की जंग तेज हो गई है. भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. जनता को लुभाने के लिए यूपी में कई बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं आज आयोजित होने वाली है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को झांसी दौरे पर रहेंगे. तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री आज महोबा और झांसी दौरे पर रहेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गाजीपुर से लखनऊ तक विजय यात्रा निकालेंगे.

महोबा-झांसी दौरा पर सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को महोबा-झांसी दौरे पर हैं. वह पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे. 
ये है सीएम का कार्यक्रम

  • वह सुबह 10.10 बजे लखनऊ से निकलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
  • सुबह 11.05 बजे-  अर्जुन बांध,चरखारी महोबा पहुंचेंगे
  • सुबह 11.05 से 11.20 बजे तक- अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण प्रस्तावित
  • सुबह 11.45 से 12.30 तक- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सम्बंध में स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
  • दोपहर 12.40  महोबा से झांसी के लिए निकलेंगे सीएम योगी
  • दोपहर 1.15 झांसी डिफेंस एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • दोपहर 1.25 से 1.50 तक- पीएम मोदी के कार्यक्रम संबंध में स्थलीय निरीक्षण करेंगे
  • 2.35 से 3.35 तक- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सम्बंध में अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक -कमिशनरी सभागार,झांसी
  • शाम 3.40 बजे झांसी से लखनऊ वापस रवाना होंगे

अखिलेश करेंगे विजय यात्रा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर राजनीतिक दलों की सियासी दौड़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर से लखनऊ तक विजययात्रा निकालेगें. यूपी 2022 विजय के लिए एक्सप्रेस-वे पर सपा विजय यात्रा
निकालेंगे. पहले ये रथयात्रा गाजीपुर से आजमगढ़ तक जानी थी अब पखनपुरा से लखनऊ तक जाएगी.

ये अखिलेश का कार्यक्रम

  • लखनऊ एयरपोर्ट से 10 बजे अखिलेश यादव प्रस्थान करेंगे 
  • अखिलेश यादव11:30 गाज़ीपुर पहुंचेंगे 
  • गाजीपुर में मुहम्मदाबाद के पखनपुर में जनसभा करेंगे
  • 11:45 पर जनसभा स्थल शिवनारायण का खेत पखनपुरा जाएंगे
  • 12:30 पर जनसभा स्थल पखनपुरा से एक्सप्रेस वे के जरिए जनसम्पर्क करते हुए लखनऊ पहुंचेंगे.
  • रथयात्रा को लेकर सपा नेताओं ने तैयारियां की शुरू हो गईं थी. एक्सप्रेस-वे पर रोड शो समेत अन्य कार्यक्रम समेत रूट मैप और स्वागत स्थल भी तय कर दिया गया.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का झांसी दौरा
बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह झांसी की रानी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय जलसा पर्व और सेना की शस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. वह रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मद्देनजर आयोजित जलसा पर्व और राष्ट्र रक्षा पर्व का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर आर्मी, वायु सेना बीएसएफ और डीआरडीओ के जवान अपना अपना कौशल दिखाएंगे. 

Kasganj Altaf Case: अल्ताफ के पिता चांद मियां ने लिखी सीएम योगी को चिट्ठी, मांगें न मानने पर दी भूख हड़ताल की धमकी

ये है राजनाथ सिंह का प्रस्तावित कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे झांसी कैंट में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
  • सुबह 11:30 बजे से मुक्ताकाश मंच लक्ष्मी बाई की जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय जलसा पर्व का शुभारंभ करेंगे
  • दोपहर 02- 45 बजे दतिया में पीतांबरा पीठ दर्शन करने जाएंगे
  • शाम 4 बजे झांसी झोकन बाग गुरुद्वारा जाएंगे
  • शाम 5 बजे ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे
  • रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर आयोजित सेना के राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत
  • बुधवार को आर्मी, वायु सेना बीएसएफ और डीआरडीओ के जवान अपना अपना कौशल दिखाएंगे
  • सेना और जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी को लेकर अंतिम रूप मंगलवार को ही दे दिया गया. सेना की ओर से प्रदर्शन की रिहर्सल भी लगातार की जा रही है. झांसी जलसा और राष्ट्र रक्षा पर्व मनाया जा रहा है. हाथी ग्राउंड में मिसाइल अस्त्र-शस्त्र की लगी है प्रदर्शनी का कार्यक्रम.

केशव प्रसाद मौर्या का बाराबंकी दौरा
यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आज बाराबंकी दौरा है. वह वीरांगना उदा देवी पासी शहीद दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.
केशव पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम दोपहर 12:40 बजे से 14:25 बजे तक बाराबंकी में रहेंगे .

Dev Deepawali 2021: इस दिन धरती पर देवता मनाएंगे जश्न, जानें 'देव दीपावली' का महत्व,शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

WATCH LIVE TV

 

Trending news