Sanskrit Borad Exam 2024: यूपी में संस्कृत बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 2 हजार स्कूलों में होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2052825

Sanskrit Borad Exam 2024: यूपी में संस्कृत बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 2 हजार स्कूलों में होंगे एग्जाम

Lucknow news: प्रदेश में लगभग 2 हजार संस्कृत विद्यालयों में बोर्ड परिक्षा होने वाली है. यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने  परिक्षा का की समय सारणी जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा ये लिखित परिक्षाएं  15 से 29 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.

 

Sanskrit Borad Exam 2024: यूपी में संस्कृत बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 2 हजार स्कूलों में होंगे एग्जाम

Lucknow news: प्रदेश में लगभग 2 हजार संस्कृत विद्यालयों में बोर्ड परिक्षा होने वाली है. यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने  परिक्षा का की समय सारणी जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा ये लिखित परिक्षाएं  15 से 29 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. प्रदेश के सभी राजकीय. एडेड व निजी विद्यालयों बोर्ड परिक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परिक्षा में लगभग 49 हजार से ज्यादा परिक्षार्थी शामिल होगें. इसमें 10वीं, 11वीं. और बारहवीं की परिक्षा आयोजित  की जाएगी.  

परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि इसी क्रम में हुई मान्यता समिति की बैठक में इंटर स्तर के चार कॉलेजों की मान्यता को भी हरी झंडी दी गई. इसमें एक कॉलेज अयोध्या, एक प्रतापगढ़, दो सिद्धार्थनगर के हैं. वहीं चार कॉलेजों को पुरोहित, योग, वास्तु शास्त्र व ज्योतिष में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की भी सहमति दी गई. यह कॉलेज व कोर्स नए सत्र से चलेंगे. बैठक में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की संशोधित सूची जारी करने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में जेपी सिंह आदि उपस्थित थे.

यह निर्णय मंगलवार को विधान परिषद सदस्य श्रीशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई उतर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया.

यह भी पढ़े- लखीमपुर खीरी: रात में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार, दो बच्चों ने तोड़ा दम, दंपति की हालत गंभीर

 

Trending news