नहीं रहे सपा सरकार में मंत्री पद पर रहे नेता यशपाल चौधरी, सपाइयों में शोक की लहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand898644

नहीं रहे सपा सरकार में मंत्री पद पर रहे नेता यशपाल चौधरी, सपाइयों में शोक की लहर

समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री पद पर रहे जिले के सपा नेता यशपाल चौधरी का लखनऊ में निधन हो गया

 

फाइल फोटो

लखीमपुर खीरी: धौरहरा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक और लघु सिंचाई विभाग के पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी (Yashpal chaudhary)  का निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के लिए लखनऊ (Lucknow) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. उनके निधन से सपाइयों में शोक की लहर है.

प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में लगेगा 400 सिलेंडर का प्लांट, डिप्टी सीएम ने दिया भरोसा

समाजवादी पार्टी ने यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है- समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता, धौरहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री श्री यशपाल चौधरी जी का निधन अत्यंत  हृदय विदारक एवं अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! भावभीनी श्रद्धांजलि!

 

 

सोमवार को यूपी में आए कोरोना के इतने मामले
यूपी में कोरोना के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 21,331 मामले सामने आए. इसके अलावा 278 लोगों की मौत भी हो गई. राहत की बात है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 1,274 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई.

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, घर पर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी देगी अथॉरिटी, ये दस्तावेज जरूरी

WATCH LIVE TV

Trending news