लखनऊ जेल पहुंचा सुरेंद्र कालिया, पूर्व एमपी को फंसाने के लिए खुद पर करवाया था हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand907007

लखनऊ जेल पहुंचा सुरेंद्र कालिया, पूर्व एमपी को फंसाने के लिए खुद पर करवाया था हमला

माफिया सुरेंद्र कालिया को वारंट बी पर कोलकाता से लखनऊ लाया गया. कोर्ट में पेश कर सुरेन्द्र कालिया को जेल भेज दिया गया

फाइल फोटो

लखनऊ: लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन के सामने अजंता अस्पताल के बाहर खुद पर फायरिंग कराने वाला कुख्यात माफिया सुरेंद्र कालिया सोमवार को लखनऊ जेल भेज दिया गया है. उसे आलमबाग पुलिस कोलकाता से वारंट बी पर लेकर आई थी. देर शाम कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. कालिया को कोलकाता में अवैध पिस्टल के साथ अरेस्ट किया गया.

हर जिले में बनेंगे 'अभिभावक स्पेशल' बूथ, योगी सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

धनंजय सिंह को फंसाने की थी साजिश
आरोपी सुरेंद्र कालिया ने गनर हासिल करने और पूर्व सांसद व पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को फंसाने की साजिश रचते हुए 13 जुलाई 2020 को खुद पर हमला करवाया था. अजंता हॉस्पिटल के सामने फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में गाड़ी में 15 गोली लगी थीं लेकिन सुरेंद्र कालिया को एक भी गोली नही लगी. पुलिस ने जांच की तो पाया कि मामला फर्जी था.

हाईस्कूल के बाद अब इंटरमीडिएट के भी प्री बोर्ड के अंक होंगे वेबसाइट पर अपलोड, यूपी बोर्ड ने दिए निर्देश

50 हजार रुपये का इनाम था घोषित
तत्कालीन पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के मुताबिक, सोमवार को सुरेंद्र कालिया को कोलकाता से वारंट बी पर लखनऊ लाया गया. जहां कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में उसे गोसाईंगंज जेल भेज दिया गया है.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, ड्यूटी के दौरान मृतक टीचर्स के आश्रितों को मिलेगी क्लर्क की नौकरी

WATCH LIVE TV

Trending news