UP News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बनी जानलेवा, रिश्वत ना देने पर गर्भवती की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1792500

UP News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बनी जानलेवा, रिश्वत ना देने पर गर्भवती की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई. महिला कई मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों ने महिला का शव रख हंगामा किया.

UP News

आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों ने महिला का शव रख हंगामा किया. सूचना मिलते  ही मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी रही, लेकिन मृत महिला के परिजन नहीं माने. उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने व रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

यहां की है घटना...
यूपी के हरदोई जिले के कोतवाली शहर के मोहल्ला मोमिनाबाद निवासी फहीम उर्फ पप्पू ने करीब 7 साल पहले अपनी 30 वर्षीय पुत्री गुलशन खातून की शादी जिले के मल्लावां कोतवाली के गंज जलालाबाद के मोहम्मद शाहिद के साथ की थी. गुलशन के तीन बच्चे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह शाहिद अपनी पत्नी गुलशन को प्रसव कराने के लिए मेडिकल कालेज के महिला अस्पताल लेकर आया था. गुलशन के भाई मोहम्मद अज़ीम का कहना है कि लेबर रूम में मौजूद डाक्टर व स्टाफ नर्स ने इलाज करना तो दूर उसकी बहन को देखा तक नहीं, घंटों उसे नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे कराते रहे. अज़ीम ने जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव कराने के लिए उन्होंने 50 हज़ार रुपये की मांग की और कहा गया कि उसके बाद ही इलाज किया जाएगा. वह अपनी बहन को स्ट्रैचर पर ले कर ओटी तक पहुंच भी गया, लेकिन बगैर रुपये दिए उसको अंदर आने नहीं दिया गया. 

प्रसूता की हुई मौत 
अजीम ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों और नर्स ने उनसे प्रसव कराने के लिए पचास हजार रुपयों की मांग की, बिना पैसे दिए उन्होंने महिला को अंदर आने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण गुलशन की स्ट्रैचर पर पड़े-पड़े ही मौत हो गई. इसे लेकर गुलशन के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई. काफी देर तक भी मौके पर न, तो सीएमएस पहुंचें और न ही मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल.

हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल गुलशन के परिजनों को समझाया. वहीं इस मामले में सीओ बघौली विकास जायसवाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

WATCH: सचिन और सीमा की चैट हिस्ट्री से हुआ बड़ा खुलासा

Trending news