मौलाना यासूब अब्बास ने मुख्यमंत्री उप्र सरकार को लिखा खत, रमजान को लेकर कही ये बातें
Trending Photos
लखनऊ: ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास (Maulana Yasub Abbas) ने 19वें और 21वें रमजान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. यासूब ने पत्र लिखकर शिया समुदाय को जुलूस निकाले जाने देने की मांग की है.
हाथरस में जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर
कोरोना गाइडलाइन का पालन कर जुलूस निकालने की अनुमति
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में हो रहे पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक हो रहे हैं तो सरकार उक्त दोनों रमजान में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर जुलूस निकालने की अनुमति क्यों नहीं दे सकती.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पंचायती चुनाव, चुनावी रैली में लाखों की तादाद में लोग जमा हो सकते हैं तो क्या सरकार कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनज़र रखते हुए 19, 21 रमज़ान के जुलूसों को क्यों नहीं निकलवा सकती.
मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील
यासूब अब्बास ने साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि सभी लोग अपने जिले में रमजान के जुलूस को लेकर जिले के जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिखें. उन्होंने कहा कि ये मांग करें कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रमजान के जुलूसों की अनुमति दें.
इन अदालतों में अब सिर्फ वर्चुअल मोड़ में होगी मुकदमों की सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन
WATCH LIVE TV