Success Story IPS Couple: उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रांतीय पुलिस सेवा यानी पीपीएस कैडर के 24 अफसरो के आईपीएस बनने का रास्ता साफ हो गया है.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रांतीय पुलिस सेवा यानी पीपीएस कैडर में अफसरों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, 24 अफसरों के आईपीएस बनाया जाना है. इस बारे में मुख्य सचिव, डीजीपी, संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य की उपस्थिति में हुई बैठक में इस संबंध में गहन चर्चा गई है. जल्द इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिए जाएंगे. दरअसल, यूपी में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार करने वाले प्रांतीय पुलिस सेवा यानी पीपीएस कैडर के 24 अफसरों को आईपीएस बनने का रास्ता साफ होने वाला है. DPC की यह बैठक 1995 व 1996 बैच के अफसरों की मौजूदगी में हुई. इस दौरान एक पीपीएस अफसर के खिलाफ जांच लंबित होने से प्रमोशन नहीं मिल सका. जांच खत्म होते ही अधिकारी को प्रोमोशन मिल जाएगा.
प्रमोशन पाने वालों में पति-पत्नी भी शामिल
जिन 24 पीपीएस अफसर को आईपीएस के तौर पर प्रमोशन मिल रहा है उसमें एक दंपत्ति भी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. चिरंजीव नाथ सिन्हा जोकि एसपी सिटी बाराबंकी हैं वहीं उनकी पत्नी रश्मि रानी जोकि एडिशनल एसपी है. दोनों पति पत्नी का नाम भी प्रमोशन वाली लिस्ट में है. दोनों को आईपीएस के पद पर प्रमोट किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि ऐसा पहली दफा हो रहा है कि जब कोई पति पत्नी एक ही सेवा में रहकर एक ही प्रमोशन हासिल कर पा रहे हैं और आईपीएस बन रहे हैं.
सफलता की कहानी
पति पत्नी का यह प्रमोशन यूपी में सफलता की यह एक ऐसी कहानी के तौर पर देखी जा रही है. जिसमें .इस तरह का यह पहला मामला सामने जब यूपी में एक पति पत्नी एक साथ आईपीएस बने हैं. यह प्रमोशन इसलिए अनोखा है क्योंकि दोनों प्रमोशन से आईपीएस बने हैं. वो भी एक ही बार के प्रमोशन में भारतीय पुलिस सेवा का पद दोनों को मिला है. चिरंजीव नाथ सिन्हा और रश्मि रानी की यह कहानी निजी जीवन में ही नहीं, प्रोफेशनली भी अफसरों को प्रत्साहित करती है.
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
वर्ष 1995 और 1996 बैच के यूपी पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में में प्रमोट हुए हैं. यह उन अधिकारियों के लिए कापी महत्व रखता है जो सालों से कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ सेवा में लगे हैं. प्रमोट होने वाले अधिकारियों के नाम-
बजरंग बली, डॉ. दिनेश यादव, समीर सौरभ
मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप
नेपाल सिंह, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर
राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल
रश्मी रानी, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार
शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी निवास मिश्र
राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा
विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी
अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव
अशोक कुमार और दीपेंद्र नाथ चौधरी
और पढ़ें- UP News: दिवाली के पहले लगेगा क्या सस्ती होगी बिजली! जल्द जारी होंगी नई दरें