इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए कश्मीर से दो कमांडर तौहीद और मूसा आने वाले थे जो धमाके की तारीख और समय करते. अगर ऐसा होता तो राजधानी में तबाही का मंजर देखने को मिलता. लेकिन आतंकियों की कोशिश नाकाम हो गई.
Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: लखनऊ से रविवार को एटीएस द्वारा दबोचे गए दोनों आतंकियों के जरिए अलकायदा ने राजधानी को बकरीद से पहले दहलाने की योजना बनाई थी. इसके लिए जनवरी से भीड़ भाड़ वाली जगहों की रेकी की गई. पकड़े गए दोनों आतंकी अलकायदा संगठन के जम्मू-कश्मीर में रहने वाले दो कमांडर तौहीद और मूसा के सीधे संपर्क में थे.
दीपावली पर होगा लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शुभारंभ, DPR तैयार करने के निर्देश
बुधवार तक पहुंचने वाले थे दोनों कमांडर
इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए कश्मीर से दो कमांडर तौहीद और मूसा आने वाले थे जो धमाके की तारीख और समय करते. अगर ऐसा होता तो राजधानी में तबाही का मंजर देखने को मिलता. लेकिन आतंकियों की कोशिश नाकाम हो गई.
आतंकी करते ई रिक्शा का इस्तेमाल
आतंकियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए ई-रिक्शा का प्रयोग किया जाना था क्योंकि पुलिस ई रिक्शा को चेक नही करती है. इसीलिए ये आतंकियों के लिए ब्लास्ट योजना में ये सबसे उपयुक्त साधन था.
टोक्यो ओलंपिक में यूपी के 10 खिलाड़ी फहराएंगे जीत का परचम, हर खिलाड़ी को सरकार देगी 10 लाख रुपये
अलकायदा संगठन के दो कमांडर तौहीद और मूसा के सीधे संपर्क में थे दोनों
अलकायदा संगठन के जम्मू-कश्मीर में रहने वाले दो कमांडर तौहीद और मूसा के सीधे संपर्क में दोनों थे. ई रिक्शा के जरिये ब्लास्ट करने के लिए मिनहाज ने मुशीर को जिम्मेदारी सौंपी थी.
कुकर बम को ई-रिक्शा में सेट करने की तैयारी में थे
इसके लिए कुकर बम को ई-रिक्शा में सेट करना था, उसका कनेक्शन ई-रिक्शा के बैटरी से जोड़कर रेकी की गई जगहों की पार्किंग एरिया में धमाका करने की तैयारी थी. जिससे अधिक से अधिक लोगों की मौत और नुकसान पहुंचाया जा सके. मिनहाज ने अपने घर में बम भी बना रखा था उसका कनेक्शन सिर्फ बैटरी से करना था साथ उसमें टाइमर लगाना था.
VIDEO: इस बच्चे के डांस स्टेप देख भूल जाएंगे सब, देखिए इस मासूम की ये Cute अदाएं
बस उखड़ने वाला ही था मेले का झूला, फिर एक शख्स की हिम्मत ने बचाई कई लोगों की जान
WATCH LIVE TV