CM Yogi Adityanath News: तहरीर के मुताबिक उनके मोबाइल पर शनिवार रात में एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा- सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा. फोन करने वाले का जब हेड कांस्टेबल ने नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया. इस बारे में हेड कांस्टेबल ने तत्काल उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई, वो भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस मामले में महानगर कोतवाली में रविवार को सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह ने तहरीर दी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
नाम पूछने पर काट दी कॉल (Bomb Threat)
पुलिस और सर्विलांस सेल धमकी देने वाले का पता मोबाइल नंबर के आधार पर लगा रही है. उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक उनके मोबाइल पर शनिवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा- सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा. फोन करने वाले का जब हेड कांस्टेबल ने नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया. इस बारे में हेड कांस्टेबल ने तत्काल उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.
CUG नंबर पर कॉल
फोन करने वाले ने 2 फरवरी को देर रात CUG नंबर पर कॉल की थी. इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक रविवार को तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. चार टीम आरोपित की तलाश में लगी हैं और उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर सर्विलांस सेल उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी है.
रात को आई कॉल
पुलिस और सर्विलांस सेल आरोपी को पकड़ने के लिए मोबाइल नंबर की मदद ले रहा है. धमकी देने वाले का इसी के जरिए पता लगाया जा रहा है. उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक शनिवार की रात को यह कॉल आई थी और फोन करने वाले ने नाम पूछने पर फोन काट दिया. हालांकि अब देखना होगा कि इस मामले की जड़ में कौन है और कैन खुलेआन पुलिस थाने में कॉल करके सीधे- सीधे देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दे डाली. हालांकि इस संबंध में संबंधित विभाग पता लगाने जुट गया है.
और भी पढ़ें
धनंजय सिंह के जेल जाते ही जौनपुर में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
खून की होली खेलने वाले गब्बर की 50 करोड़ की जायदाद होगी कुर्क चलेगा बाबा का बुलडोजर