क्रूरता की सारी हदें पार, गर्दन मरोड़ मार डाला फिर पन्नी में भरकर साथ ले गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2252897

क्रूरता की सारी हदें पार, गर्दन मरोड़ मार डाला फिर पन्नी में भरकर साथ ले गया

बेजुबानो से दरिंदगी करते ही ,सीसीटीवी में हुई वीडियो कैद  

क्रूरता की सारी हदें पार, गर्दन मरोड़ मार डाला फिर पन्नी में भरकर साथ ले गया

लखनऊ: यूपी की राजधानी में एक बार फिर से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है , जहां पर एक बुजुर्ग ने कुत्ते के दो मासूम  पिल्लों को मौत के घाट उतार दिया है.. इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुजुर्ग लखनऊ के शारदा नगर का रहने वाला है. बुजुर्ग की तलाश जारी है.

कहां का है मामला
यह मामला लखनऊ के रुचि खंड 2 शारदा नगर 332/2 का है. यहां के रहने वाले के के श्रीवास्तव नाम के बुजुर्ग ने दो पिल्लों की गर्दन मोड़कर हत्या कर दी. दोनों पिल्लों को मारने के बाद पन्नी में रखकर स्कूटी सेअपने साथ ले गया. यह  पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस वीडियो के आधार पर बुजुर्ग की तालाश मे जुटी हुई है. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत धाराएं भी लगाई जाएंगी.

Trending news