कोरोना पर काबू पा रहा UP! 24 घंटे में 3278 नए मामले, करीब 7 हजार लोगों ने जीती जंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand908494

कोरोना पर काबू पा रहा UP! 24 घंटे में 3278 नए मामले, करीब 7 हजार लोगों ने जीती जंग

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में लगातार 27वें दिन कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट आई है.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश में कोविड केसेज के साथ ही मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,278 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 6,995 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 188 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं. 

ये भी पढ़ें- भूल गए हैं UAN नंबर तो न हों परेशान, ऐसे घर बैठे मिनटों में चेक करें अपना PF Account बैलेंस

रिकवरी रेट 95.4% 
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में लगातार 27वें दिन कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट आई है. यूपी में कोविड से रिकवरी रेट बढ़कर 95.4% हो गया है. बता दें कि यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 58,270 रह गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए, जिनमें से 1,59,000 से अधिक RTPCR टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- अब रोज नहीं चलेंगी संगम और हमसफर समेत ये 3 जोड़ी ट्रेनें, जानिए रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला

1 जून से सभी जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन 
सीएम योगी के निर्देश के अनुसार, 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. अभी केवल 23 जिलों में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लग रही हैं. बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, सरकार ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें. 

ये भी देखें- Viral Video: आपस में भिड़ गए भालू के दो बच्चे, जमकर हुई पटकी-पटका!

 

WATCH LIVE TV

 

Trending news