अपर मुख्य सचिव, स्वास्थय अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 26780 नए मामले सामने आए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. अपर मुख्य सचिव, स्वास्थय अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 26780 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसके सापेक्ष 28902 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के मामलों में और गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- डूबते को मिला 'खाकी' का सहारा! नवजात को तसले में रखकर यमुना में बहाया, पुलिसवालों ने बचाया
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय 259844 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 310783 थी, मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है. बता दें कि 24 घंटों में संक्रमित मरीजों में 353 व्यक्तियों की मौत हुई है.
हो चुके इतने सैंपल टेस्ट
वहीं, कल राज्य में 225670 सैंपल की जांच की गई. इनमें से 112000 से अधिक जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है. यूपी में अब तक 4 करोड़ 22 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
लखनऊ में भी घटी मरीजों की संख्या
लखनऊ में भी आज कोविड केसेज में बड़ी गिरावट आई है. बता दें कि लखनऊ में बीते दिनों लगातार 3000 से ज्यादा केस आ रहे थे. राजधानी में लगभग 25 दिन बाद 2000 से कम केस आये हैं. आज यहां 1865 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा कानपुर में 782, प्रयागराज में 517 , वाराणसी में 796 नए मामले आए हैं.
ये भी देखें- Viral Video: Cute बच्चे ने डॉक्टर को अनोखे अंदाज में किया Kiss, यूजर्स बोले- ये बाबूराव का स्टाइल है!
यहां देखें सूची
इन्हें मिलेगा 25% अतिरिक्त मानदेय
इस दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि जो भी स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी कोविड-19 ड्यूटी कर रहे हैं, उनके लिए सरकार ने 25% अतिरिक्त मानदेय की व्यवस्था की है.
WATCH LIVE TV