UP Election 2022: भाजपा 9 अगस्त से 26 जनवरी तक करेगी 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand959952

UP Election 2022: भाजपा 9 अगस्त से 26 जनवरी तक करेगी 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी बैठकों में संगठन और सरकार की दृष्टि से सुझाव आये हैं. उन्होंने कहा कि पन्‍ना प्रमुखों (एक पन्ने पर जितने लोगों का नाम दर्ज हो सकता है, उतने लोगों का प्रभारी) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है. आगामी 9 अगस्त से 26 जनवरी के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है और राज्‍य के सभी मंत्री, पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों की भी बैठक हुई. 

'मम्मी आ गई क्या, तुम मार खा गई क्या' पर Video बना रही थी बच्ची, तभी पड़ गया जोरदार तमाचा

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी बैठकों में संगठन और सरकार की दृष्टि से सुझाव आये हैं. उन्होंने कहा कि पन्‍ना प्रमुखों (एक पन्ने पर जितने लोगों का नाम दर्ज हो सकता है, उतने लोगों का प्रभारी) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा तथा सभी 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों के संयोजक और प्रभारी रक्षा बंधन के बाद अपने शक्ति केंद्र पर होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से सभी शक्ति केंद्रों से जुड़कर अपना उद्बोधन करेंगे.

बहराइच: DFO ने 20 अपराधियों को किया चिन्हित, वन माफिया घोषित करने के लिये DM को भेजी लिस्ट

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के दिन पन्‍ना प्रमुखों का सम्मेलन और बूथों का सत्यापन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किये गये हैं. इसके पहले भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पत्रकारों से नौ अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस है और इस दिन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख योजना बनाकर राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

भव्य राम मंदिर के साथ अयोध्या के 37 अन्य मंदिरों के बहुरेंगे दिन, पर्यटन विभाग करेगा सुंदरीकरण

सुनील बंसल ने बताया कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्‍यार्पण का अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित होगी और 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान (विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ जीतने के लिए) की शुरुआत होगी. 25 सितंबर को भाजपा के संगठनात्मक मंडलों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे और 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: फुटबॉल चौराहे पर होगा सबसे लंबा स्टेशन, बेगमपुल स्टॉपेज 3 फ्लोर का होगा

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त के बाद शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजकों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे और इसके बाद मंडल अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों के भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा ग्राम चौपाल, किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा और 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो 26 जनवरी तक जारी रहेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news