UP Gaurav Samman: कौन हैं ऋति करिधल और नवीन तिवारी, जिन्हें मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2074072

UP Gaurav Samman: कौन हैं ऋति करिधल और नवीन तिवारी, जिन्हें मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान

UP Gaurav Samman:  यूपी दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से नवाजा जाएगा. लखनऊ की डॉक्टर ऋतु करिधल श्रीवास्तव और कानपुर के नवीन तिवारी को यह सम्मान दिया जाएगा. 

UP Gaurav Samman: कौन हैं ऋति करिधल और नवीन तिवारी, जिन्हें मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान

UP Gaurav Samman: उत्तर प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से नवाजा जाएगा. यूपी दिवस पर दिया यह सम्मान जाएगा. उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए चंद्रयान मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव और फोर्ब्स, फॉर्च्यून जैसी पत्रिकाओं के कवर पर नियमित रूप से छाए रहने वाले कानपुर के उद्यमी नवीन तिवारी का चयन किया गया.  

डॉ. ऋतु करीधल ने मंगलयान के विकास में निभायी अहम भूमिका 
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए चयनित वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने भारत के मार्स से ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह इस मिशन की उप संचालन निदेशक भी थीं. मंगलयान इसरो की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक था. इसने भारत को मंगल ग्रह पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश बना दिया था.

 डॉ. ऋतु करीधल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से भौतिकी में अपनी बीएससी पूरी की. वह छह महीने तक लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध छात्रा रही हैं. उन्हें वार्षिक दीक्षांत समारोह 2019 के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा डीएससी की मानद उपाधि (मानद डॉक्टरेट) से सम्मानित किया गया है. करीधल 1997 से इसरो के लिए काम कर रही हैं. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए वह आईआईएससी, बैंगलोर में भी रही हैं.

कानुपर के उद्यमी नवीन ने दिये दो यूनिकॉर्न
फोर्ब्स और फॉर्च्यून जैसी पत्रिकाओं के कवर पर नियमित रूप से छपने वाले कानुपर के नवीन तिवारी उत्तर प्रदेश और भारत को दुनिया में गौरवान्वित कर रहे है.। उन्होंने दो यूनिकॉर्न बनाए और भारत को अपना पहला यूनिकॉर्न दिया. उन्होंने दुनिया में सबसे बड़ा स्वतंत्र मोबाइल एडटेक प्लेटफॉर्म स्थापित किया है, जो उत्तर प्रदेश और भारत के स्थानीय व्यवसायों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जोड़ता है.

उनका लॉक स्क्रीन सॉफ़्टवेयर वैश्विक स्तर पर 40 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन पर मौजूद है. उद्यमी नवीन ने भारत को विश्व मंच पर स्थापित करने के साथ ही 26 देशों में उपस्थिति दर्ज की है. साथ 3000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है.

Trending news