UP Weather News 25 June 2024: यूपी में बारिश होने से जनता को बड़ी राहत मिली है. आने वाले दिनों में (यूपी के मौसम का ताजा अपडेट) बारिश का सिलसिला लगातार चलने की संभावना है. वैसे बारिश के बाद उमस ने भी लोगों की दिक्कतें काफी हद बढ़ा दी है. लखनऊ के साथ ही कई और जिले में सोमवार को बारिश (IMD Rainfall Alert) हो रही है.
Trending Photos
UP Weather Update 25 June 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ लोगों को लू और चिलचिलाती धूप से बड़ी राहत मिली है. हालांकि खुलकर बारिश नहीं होने से चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान जरूर कर रही है. वैसे, बारिश से भीषण गर्मी से बहुत बड़ी राहत लोगों को मिली है. बता दें कि सोमवार को लखनऊ, बाराबंकी से लेकर गोरखपुर, वाराणसी, नजीबाबाद और मुरादाबाद से लेकर अलीगढ़ में बारिश हुई. प्रदेश के ज्यादातक जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 25 जून को कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर इस दौरान लू चलने का अलर्ट भी किया गया है. दूसरी ओर दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा बह सकती है.
मंगलवार के दिन पश्चिमी यूपी के जिन जिलों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है वो हैं-
बागपत, गाजियाबाद, हापुड़
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़
मथुरा, हाथरस, आगरा
फिरोजाबाद और पास के इलाके.
वहीं, दूसरी ओर पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है साथ ही गरज चमक की भी संभावना जताई गई है. ये हैं वो जिलें-
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर
बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
अंबेडकर नगर और आसपास के इलाके.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के पास मानसून पहुंचा है और आने वाले 2-3 दिन में प्रदेश में कभी भी प्रवेश कर सकता है आगे भी बढ़ सकता है इसके लिए अनुकूल स्थितियां है. हालांकि परिणामस्वरूप पूर्वी यूपी में 26 जून से और पश्चिमी यूपी 27 जून से कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी आज यानी 25 जून के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 40 जिलों में मानसून दो दिनों के दौरान दस्तक दे सकता है. 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया गया है-
चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, बांदा
चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर
बलिया, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच
सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज
कानपुर, गाजियाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत
शाहजहांपुर, बदायूं, संभल और झांसी
बिजली गिरने का पूर्वानुमान
जिन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है वो हैं-
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर,
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और कन्नौज
कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, रामपुर
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, झांसी
ललितपुर और आसपास के क्षेत्र.
और पढ़ें- Earth Day hours Facts: 25 घंटे का होगा एक दिन! धरती की सुस्त चाल से साल में कम हो जाएंगे दिन
तेज आंधी का अलर्ट
जिन जिलों में तेज आंधी आ सकती है-
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर
महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर
श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर.
जिन जिलों में तेज सतही हवा (आंधी) चलने की संभावना है वो हैं-
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर
लखीमपुर खीरी और सीतापुर
हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर
लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या
औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर,
झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में