Cm Yogi News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त यानी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पाकिस्तान और बांग्लादेश पर बयान दिया है. इस बयान में ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त यानी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पाकिस्तान और बांग्लादेश पर बयान दिया है. बयान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि बंटवारे के समय 1947 में जो पाकिस्तान में हुआ था. वही सब अब बांग्लादेश में हो रहा है. यह वही बांग्लादेश है जिसे पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जानते थे. इसके साथ ही सीएम योगी बोले कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा, या फिर उसका अंत होगा.
सेक्युलरिस्ट के मुंह सिले हुए
बांग्लादेश में डेढ़ करोड़ हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर देश के सभी कथित सेक्युलरिस्टों के मुंह बंद है. क्योंकि उन सभी लोगों को भय है कि अगर इस विषय पर वे सब कुछ बोले तो उनको वोट बैंक खिसक जाएगा. इन सभी सेक्युलरिस्टों को वोट बैंक की तो चिंता है. लेकिन मानवीय संवेदना किसी में भी नहीं हैं. मानवतो की रक्षा के लिए इनके मुंह से कुछ भी नहीं निकलेगा.
इसी तरह की राजनीति को करते हैं प्रोत्साहित
इन सभी सेक्युलरिस्टों का चुप होने के पीछे इनकी इसी तरह की राजनीति है. ये सब लोग आजादी के बाद से ही इसी तरहल की राजनीति को प्रोत्साहित करते आए हैं. लगातार देश के अंदर बांटो और राज करो की सोच के साथ देश में काम किया है. अंग्रेजों से सत्ता लेने के बाद भी इन्होंने उन्हीं के मानस पुत्रों के रूप में ही भारत की सत्ता का संचालन किया. इसी के कारण अखंड हिंदुस्तान ने इसका ऋण हमेशा से चुकाया है.
पाकिस्तान का नहीं है वास्तविक अस्तित्व
सीएम योगी ने विभाजन की त्रासदी पर बोला कि आध्यात्मिक विश्व में पाकिस्तान का कोई भी वास्तविक अस्तित्व नहीं है. या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा यो फिर वह इतिहास से हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा. क्योंकि आध्यात्मिक विश्व में अगर किसी का वास्तविक अस्तित्व नहीं है तो उसका नष्ट होना निश्चित है. इसलिए हमें उसकी नश्वरता पर संदेह नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - तिरंगा फहराने और उतारने के ये 10 जरूरी नियम पता होने चाहिए, गलती पर हो सकती है जेल
यह भी पढ़ें - जोधपुर बंधेज से बांधनी प्रिंट तक... लाल किले पर प्रधानमंत्री की पगड़ी मचाती है धूम