UP News: भ्रष्ट अफसरों पर चला योगी सरकार चाबुक, दो पीसीएस अधिकारी हुए सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2412620

UP News: भ्रष्ट अफसरों पर चला योगी सरकार चाबुक, दो पीसीएस अधिकारी हुए सस्पेंड

UP 2 PCS Officers Suspend: भ्रष्टचार के खिलाफ सीएम योगी ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. अपात्रों को पट्टा देने के मामले में दो पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ फाइल फोटो

UP PCS Officers Suspend: योगी सरकार की काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. भ्रष्टाचार को लेकर दो अधिकारियों पर योगी सरकार की गाज गिरी है. अपात्रों को पट्टा देने के मामले में दो पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. हरदोई जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों अफसरों को निलंबित करने का आदेश जारी कर मामले की जांच लखनऊ मंडलायुक्त को सौंपी गई है.

जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें एडीएम न्यायिक फर्रूखाबाद स्वाति शुक्ला और एटा एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी शामिल हैं.आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने हरदोई जिले में तैनाती के दौरान अपात्रों को कृषि भूमि का पट्टा दे दिया था. मामले में हरदोई जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर नियुक्ति विभाग प्रमुख सचिव ने दोनों अधिकारियों को निलंबित किया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सदर तहसील में 2022-2023 में एसडीएम के पद पर तैनाती के दौरान स्वाति शुक्ला और तत्कालीन तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने सदर तहसील के फरीदापुर गांव में डेढ़ सौ बीघा भूमि अपात्रों को आवंटित कर दी थी. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस मामले में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी. इसके बाद दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक और मौका, जानें योगी सरकार ने दी कितनी मोहलत

Football Stadiums In UP: यूपी में बनेंगे 1 हजार से अधिक फुटबॉल स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

 

 

 

Trending news