अब 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को योगी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा. बता दें कि 18 साल के ऊपर वाले लोगों को 1 मई से कोरोना के बचाव की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी.
सरकार ने लोगों से की ये अपील
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, उनसे सरकार ने अपील की है कि वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें.
3 श्रेणियों में होगा वैक्सीनेशन
1 मई से टीकाकरण 3 श्रेणियों में होगा. सबसे पहले जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को और फिर 18 वर्ष से ऊपरे के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
WATCH LIVE TV