यूपी में वैक्सीनेशन के लिए चलेगा महाअभियान, योगी सरकार ने जारी किया ग्लोबल टेंडर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895672

यूपी में वैक्सीनेशन के लिए चलेगा महाअभियान, योगी सरकार ने जारी किया ग्लोबल टेंडर

यूपी सरकार ने 40 मिलियन डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई है.

CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण  को देखते हुए योगी सरकार वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर महाभियान चलाने जा रही है. यूपी में वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. 

21 मई तक भर सकेंगे टेंडर
यूपी सरकार ने 40 मिलियन डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. इस चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर जारी टेंडर के मुताबिक 7 मई तक टेंडर डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की गई है जबकि टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई है. 

उत्तर प्रदेश में फिर एक्सटेंड हुआ लॉकडाउन, अब सोमवार सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां

बुधवार को आए कोरोना के 31165 नए मामले
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 31165 नए केस सामने आए हैं जबकि 357 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, राहतभरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 40852 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 262474 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 232038 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 113000 से अधिक टेस्ट rt-pcr के माध्यम से किया गया. अभी होम आइसोलेशन में 212232 व्यक्ति हैं. 

यूपी में 10 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. यूपी में अब सोमवार यानी 10 मई की सुबह तक लॉकडाउन लगा रहेगा. अब 10 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी. इस दौरान टीकाकरण और आवश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए पास जारी करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news