जिपं अध्यक्ष चुनाव: BJP की निर्विरोध जीत से गुस्साए अखिलेश, SP के 11 जिलाध्यक्षों की छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand929180

जिपं अध्यक्ष चुनाव: BJP की निर्विरोध जीत से गुस्साए अखिलेश, SP के 11 जिलाध्यक्षों की छुट्टी

भाजपा के हाथों करारी हार झेलने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. इन सभी जिलों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के हाथों करारी हार झेलने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. इन सभी जिलों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इन सभी 11 जिलाध्यक्षों से नाराज थे. 

UP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बड़ी जीत की ओर BJP, समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार

उनका कहना है कि त्रिस्तरीय पंचाय चुनाव में सपा के अधिक जिला पंचायत सदस्य जीते थे, इसके बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी को हार कैसे मिली. इस बात से नाराज अखिलेश यादव ने गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. 

पीतांबर धारण कर कथावाचक बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, कर रहे श्रीमद् भागवत का पाठ

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) निर्विरोध जिन जिलों में निर्विरोध जीती है वहां सपा को प्रस्तावक तक नहीं मिले. इस वजह से सपा प्रत्याशी नामांकन ही दाखिल नहीं कर सके. हालांकि, समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सत्तासीन भाजपा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर उसके प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल नहीं करने दिया. वहीं कुछ जिलों में उम्मीदवारों के नामांकन रद्द भी हुए. 

बागपत: सुबह BJP में शामिल हुईं ममता किशोर, दोपहर में RLD प्रत्याशी बन कराया नामांकन

बांदा में भाजपा प्रत्याशी सुनील पटेल का निर्विरोध जीतना तय है. समाजवादी पार्टी की ओर से रजनी यादव और बसपा के अरुण पटेल का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. इस तरह जिना पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करती हुई दिखाई दे रही है. अब तक 25 सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं, ज​बकि 38 सीटों के लिए नामांकन दाखिल हो चुका है. यहां 3 जुलाई को चुनाव होने हैं और काउंटिंग भी इसी दिन होगी.

सपा के पद मुक्त किए गए सभी 11 जिलाध्यक्ष 

  1. गोंडा- आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव
  2. ललितपुर- तिलक यादव 
  3. भदोही- विकास यादव
  4. बलरामपुर- रामनिवास मौर्या  
  5. गौतमबुद्ध नगर- वीर सिंह यादव
  6. झांसी- महेश कश्यप 
  7. मऊ- धर्म प्रकाश यादव
  8. आगरा- रामगोपाल बघेल
  9. मुरादाबाद- जय वीर सिंह 
  10. गोरखपुर- नगीना प्रसाद साहनी
  11. श्रावस्ती- सर्वजीत यादव

WATCH LIVE TV

Trending news