इनसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया? नशे में धुत शिक्षक ने BSA ऑफिस में जमकर काटा हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand808605

इनसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया? नशे में धुत शिक्षक ने BSA ऑफिस में जमकर काटा हंगामा

संजय सिंह मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लेदवा में तैनात हैं. संजय पहले भी अपनी इन हरकतों की वजह से सस्पेंड हो चुके हैं और अकसर विवादों में रहते हैं. 

इनसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया? नशे में धुत शिक्षक ने BSA ऑफिस में जमकर काटा हंगामा

अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बीएसए कार्यालय (BSA Office) में उस समय अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत एक गुरू जी संजय सिंह बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे और हिंसक हो गए. ऑफिस में तोड़-फोड़ करने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. इतना ही नहीं, गुरू जी को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए.

ये भी पढ़ें: पिता ने लगाया अगवा होने और धर्म परिवर्तन का आरोप, बेटी बोली-5 साल पहले ही बदल लिया था धर्म

हुआ क्या था?
दरअसल, नशे में धुत अध्यापक संजय सिंह बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे और क्लर्क से पूछा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कहां हैं? क्लर्क ने जवाब दिया कि बीएसए वहां मौजूद नहीं हैं. वह कोर्ट के काम से प्रयागराज गए हैं. इस पर गुरूजी आग बबूला हो गए और ऑफिस में रखे कम्प्यूटर में तोड़-फोड़ करने लगे और फाइलों को मेज से नीचे फेंक दिया. अध्यापक के इस हिंसक बर्ताव को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन अध्यापक की ऐसी हरकत को संभालना उनके लिए भी मुश्किल हो गया.

ये भी पढ़ें: सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर 40 घंटे तक चली रेड, 3 करोड़ नकद, 2 करोड़ का सोना जब्त

मीडिया पर भी लपके शिक्षक
संजय सिंह को यह भी बताया गया कि उनकी यह करतूत मीडिया के कैमरे में कैद हो रही है. यह सुन कर वह मीडिया वालों पर लपक पड़े. गनीमत रही कि पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें संभाल लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई.

ये भी पढ़ें: Jog करना पसंद नहीं तो सिर्फ 30 मिनट पैदल चलें, होंगे ये 6 फायदे

पहले भी हो चुके हैं सस्पेंड
संजय सिंह मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लेदवा में तैनात हैं. संजय पहले भी अपनी इन हरकतों की वजह से सस्पेंड हो चुके हैं और अकसर विवादों में रहते हैं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शराब के नशे में चूर टीचर संजय सिंह ने बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा किया है. उनको हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई है. जल्द ही उचित कार्रवाई होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news