मथुरा: ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की मौत
मरने वाले युवकों की पहचान तालिब पुत्र अली मोहम्मद (22), अल्लानूर (32) एवं बबलू (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
Trending Photos

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीते दिन बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे तीन भट्टा-मजदूरों की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थाना कोसीकलां क्षेत्र में सोमवार की शाम कोसी-शाहपुर मार्ग पर गांव सुजावली के समीप ट्रैक्टर से एक बाइक टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वे तीनों भीकागढ़ी में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे.
मरने वाले युवकों की पहचान तालिब पुत्र अली मोहम्मद (22), अल्लानूर (32) एवं बबलू (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
More Stories