उत्तर प्रदेश में मेरठ के पांच थानों में वॉन्टेड चल रहे क्रिमिनल मोइनुद्दीन उर्फ मन्नू कबाड़ी को सदर बाजार पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अपराधी मन्नू कबाड़ी पर 25 हजार का इनाम था और वह कई दिनों से फरार चल रहा था.
Trending Photos
शोएब रजा/मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के पांच थानों में वॉन्टेड चल रहे क्रिमिनल मोइनुद्दीन उर्फ मन्नू कबाड़ी को सदर बाजार पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अपराधी मन्नू कबाड़ी पर 25 हजार का इनाम था और वह कई दिनों से फरार चल रहा था. सोमवार रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रात भर उससे पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने टेंट कारोबारी को किया प्रताड़ित, 7 के खिलाफ केस दर्ज
खुद सरेंडर करने को कहा और फरार हो गया
मन्नू अपने दो भाइयों मोनू और आबिद के साथ सोतीगंज में गाड़ियां काटने का काम करता था. बीते सोमवार सदर बाजार पुलिस ने मन्नू कबाड़ी के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. हिस्ट्रशीटर मन्नू पर सदर बाजार समेत 5 थानों में केस दर्ज हैं. हाल ही में मन्नू पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस से बचने के लिए मन्नू कबाड़ी ने कोर्ट में सरेंडर करने की तहरीर दी थी. लेकिन उसके बाद वह कोर्ट में पेश ही नहीं हुआ. बल्कि फरार हो कर दूसरे राज्यों में छिप गया था.
ये भी पढ़ें: UP में रोजगार ही रोजगार, इंग्लैंड की कंपनी लगाएगी खमीर प्लांट, 5000 युवाओं को नौकरी
हजारों गाड़ियां काट चुके हैं
सोमवार को वह वापस अपने परिवार से मिलने आया था. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम उसके घर जा धमकी और गिरफ्तार कर के थाने ले आई. पूछताछ के दौरान मन्नू कबाड़ी ने खुलासा किया कि वह और उसके गैंग के लोग चोरी और लूट के बाद हजारों गाड़ियां काट चुके हैं. इसी के चलते कुछ बरसों में ही वह बस ड्राइवर से करोड़पति बन गया था.
ये भी पढ़ें: अब कोहरे के कहर से नहीं लगेगा जिंदगी पर ब्रेक, यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट और हुई कम
अपराध की दुनिया में कदम रख बना गया करोड़पति
हजारों की संख्या में गाड़ियां चोरी और काटने के बाद मन्नू कबाड़ी ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली. इसके चलते आज उसके पास सोतीगंज और पटेल नगर में आलीशान कोठियां हैं. वह 23 अनुबंधित बसें चला रहा है. मन्नू और उसके गुर्गे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात समेत कई अन्य राज्यों से चोरी की गाड़ियां सोतीगंज में लाकर काटते हैं. इसको लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी तीन बार चिट्ठी लिख चुके हैं. जिस पर पुलिस ने राहुल काला, मन्नू कबाड़ी और मोहसिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की.
WATCH LIVE TV