UP News: केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान भक्ति और श्रद्धा के पथ पर चलकर कांवड़ियों से बातकर समान नागरिक सहिंता UCC के मुद्दे पर उनके मन की बात जानेंगे. सावन के पवित्र महीने में करोड़ों की संख्या में कांवड़ियां जल लेने जाते हैं. इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान भक्ति और श्रद्धा के पथ पर चलकर कांवड़ियों से बातकर समान नागरिक सहिंता UCC के मुद्दे पर उनके मन की बात जानेंगे. सावन के पवित्र महीने में करोड़ों की संख्या में कांवड़ियां जल लेने जाते हैं. इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान भी हरिद्वार कांवड़ लेने जाएंगे. आइए बताते हैं कुछ दिलचस्प जानकारी.
संजीव बालियान उठाएंगे कांवड़
आपको बता दें कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लाखों की संख्या में भक्त निकल चुके हैं और यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच संजीव बालियान के कांवड़ ले जाने की भी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पैदल यात्रा 11 जुलाई को शुरू होगी और वह मुजफ्फरनगर में शिव चौक पर जलाभिषेक करेंगे.
टटोली जाएगी कांवड़ियों के मन की बात
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान 11 जुलाई को कांवड़ लेने हरिद्वार जाएंगे. इसी बीच र देश के सबसे बड़े मुद्दे समान नागरिक संहिता की गूंज भी सुनाई दे सकती है. दरअसल इस यात्रा में धर्म और सियासत का संगम भी देखने को मिलेगा. कांवड़ियों से समान नागरिक सहिंता के मुद्दे पर बात कर उनके मन की बात टटोली जाएगी. लोग सजीव बालियान की इस यात्रा को सियासी यात्रा भी मां रहे हैं. जब्किन उनका कहना है कि वह राष्ट्र के सभी नागरिकों की मंगलकामना के लिए यह कांवड़ लेने जाएंगे.
पहली बार ले जाएंगे कांवड़
आपको बता दें कि संजीव बालियान की यात्रा 11 जुलाई को शुरू होगी. वह मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर जलाभिषेक करेंगे. असल में 11 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल लेकर अधिकतर स्थानीय कांवड़िये चलेंगे, इनमें अधिकतर मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों के कांवड़िये शामिल होते हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान इस पथ पर कदमताल करते नजर आएंगे.
WATCH: व्रत के भोग में शामिल करें ये 5 चीजें, कभी महसूस नहीं करेंगे कमजोरी और थकान