अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने से आगबबूला हुए मंत्री, मुख्य सचिव से की शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand715776

अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने से आगबबूला हुए मंत्री, मुख्य सचिव से की शिकायत

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार कुंभ को लेकर होने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. 

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में विधायकों और अधिकारियों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मीटिंग छोड़कर चले गए. मदन कौशिक का आरोप है कि कई विभागों के अधिकारी बुलाने के बावजूद मीटिंग में नहीं पहुंचे.

मुख्य सचिव से की अधिकारियों की शिकायत
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार कुंभ को लेकर होने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सिंचाई, ऊर्जा, शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों को आना था. बैठक में कुंभ को लेकर हर विभाग ने कितना काम किया इसकी समीक्षा की जानी थी, लेकिन बैठक में शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली के अलावा कोई नहीं पहुंचा. जिससे मंत्री मदन कौशिक का पारा चढ़ गया और वो बैठक छोड़कर चले गए. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की शिकायत मुख्य सचिव से कर दी.

BJP विधायक ने डीएम के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
इससे पहले बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को उधम सिंह नगर के डीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है. शुक्ला इस प्रकरण को विधानसभा सत्र के दौरान उठाने जा रहे हैं. दरअसल, बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने पिछले दिनों जिले की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम से अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए कुछ कामों का ब्यौरा मांगा था. जिस पर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने भरी मीटिंग में विधायक को कहा कि आपकी याददाश्त कमजोर है. जिससे नाराज होकर विधायक राजेश शुक्ला बैठक छोड़कर चले गए. इस बैठक में भी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक मौजूद थे.

Trending news