मुरादाबाद से गुजरने वाली मंडल की 40 ट्रेनें रद्द तो कई हुईं स्थगित, ये है वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand972161

मुरादाबाद से गुजरने वाली मंडल की 40 ट्रेनें रद्द तो कई हुईं स्थगित, ये है वजह

स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पे एंड यूज सर्विसेज वेटिंग रूम रिटायरिंग रूम को रेलवे के द्वारा फ्री कर दिया गया है जिससे कि यात्रियों को किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

मुरादाबाद से गुजरने वाली मंडल की 40 ट्रेनें रद्द तो कई हुईं स्थगित, ये है वजह

मुरादाबाद: जालंधर में चल रहे किसान आंदोलन का असर रेल संचालन पर पड़ा है. मुरादाबाद से गुजरने वाली मंडल की 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं 12 लंबी दूरी पंजाब जाने वाली ट्रेन को शोर्ट टर्मिनेटेड किया गया है. ऑनलाइन टिकटों का ऑटोमेटिक रिफंड वापस किया जा रहा है. पेपर टिकट के रिफंड के लिए शॉर्ट टर्मिनेटेड होने वाले स्टेशन पर एक्स्ट्रा रिफंड काउंटर पर यात्रियों को उनके टिकट का रिफंड दिया जा रहा है.

वहीं मुरादाबाद रेल मंडल में अभी तक 1200000 रुपये का रिफंड यात्रियों को दिया जा चुका है. वही ऐसे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पे एंड यूज सर्विसेज वेटिंग रूम रिटायरिंग रूम को रेलवे के द्वारा फ्री कर दिया गया है जिससे कि यात्रियों को किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
वहीं यात्रियों की मानें तो किसान आंदोलन की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि अपने गंतव्य पर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिल पा रही है जिसके लिए बड़ी दिक्कत हो रही है. ट्रेन शार्ट टर्मिनेटेड होने की वजह से भी यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ा एक और प्रेमी युगल, पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर यमुना में फेंका

शुक्रवार से रेलवे को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जालंधर में किसानों के रेल क्रासिंग पर डटने से उत्तर रेलवे में रेल संचालन गड़बड़ा गया है. हालात देख रेलवे बोर्ड को पंजाब जा रही कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना पड़ा. मुख्यालय ने आंदोलन लंबा चलता देख अगले दिन ही पन्द्रह ट्रेनों को रद्द कर दिया. आंदोलन का असर जम्मू-तवी व श्री माता वैष्णोदेवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ा है.

किसान आंदोलन की वजह से अब तक 40 ट्रेने रद्द
किसान आंदोलन की वजह से अब तक चालीस ट्रेनों को रद्द किया गया है. आंदोलन से देहरादून-अमृतसर(0203-54) और योगनगरी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली (04605-06) ट्रेन भी नहीं चलीं.  इसके अलावा रेलवे ने 21 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर चला रहा है. चौथे दिन भी बेगमपुरा एक्सप्रेस(02237) को बरेली में शार्ट टर्मिनेट किया गया.

सोमवार को ही अमृतसर जा रही अकाल तख्त (02317) एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस(04649) व गोरखपुर से जम्मूतवी जा रही (02587) ट्रेनें भी रुड़की में शार्ट टर्मिनेटेड हुई. जबकि कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली एक्सप्रेस(05655) ट्रेन भी आज सुबह रुड़की में रद की जाएंगी.

UPPSC की APS 2013 की भर्ती निरस्त, नए सिरे से निकलेगा विज्ञापन, इन कैंडीडेट्स को भी मिलेगा मौका

बिल्ली जरा से दूध के लिए इस शख्स से कर रही मिन्नतें, वीडियो देख कैट से करने लगेंगे प्यार

WATCH LIVE TV

Trending news