'मुसलमान बनो और इस्लाम में शादी करो', मुरादाबाद की मेकअप एकेडमी के खिलाफ हिन्दू संगठनों का हल्लाबोल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2351591

'मुसलमान बनो और इस्लाम में शादी करो', मुरादाबाद की मेकअप एकेडमी के खिलाफ हिन्दू संगठनों का हल्लाबोल

मुरादाबाद की एक मशहूर मेकअप एकेडमी के बाहर बुधवार को हिन्दू संगठनों ने हल्लाबोल दिया. एकेडमी के डायरेक्टर के खिलाफ लड़कियों का ब्रेनवॉश करने और इस्लाम धर्म कबूल कर शादी करने का दबाव डालने की बात सामने आई.

Moradabad Lakme Acadamy

मुरादाबाद/आकाश शर्मा: मुरादाबाद की एक मशहूर मेकअप एकेडमी के बाहर बुधवार को हिन्दू संगठनों ने हल्लाबोल दिया. एकेडमी के डायरेक्टर के खिलाफ लड़कियों का ब्रेनवॉश करने और इस्लाम धर्म कबूल कर शादी करने का दबाव डालने की बात सामने आई. मुरादाबाद में लेकमे ऐकेडमी के खिलाफ बजरंग दल ने सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ी और पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. एकेडमी की छात्राओं और छात्र ने डायरेक्टर पर इस्लाम धर्म मे जबरदस्ती शादी करने की बाते करना और माइंडवाश करने के आरोप लगाए.

छात्राओं का आरोप है कि संचालिका पढ़ाई के नाम पर इस्लाम धर्म कैसा है. इस्लाम धर्म की खूबियां क्या क्या हैं, उसके बारे मे जानने को कहती हैं. वो ये भी कहती हैं कि फ्यूचर मे यदि आप शादी भी करते हो मुस्लिम से तो इस्लाम मे तो कोई दिक्कत नहीं है. उसमे कोई दिक्कत पड़े तो मुझे बता देना मे मदद करूंगी.छात्राएं बोलीं कि बिंदी सिंदूर टिके और मंगलसूत्र को मना करती हैं, जबकि रोज वहां सब नमाज पढ़ते हैं.

छात्राओं ने लेकमे के नाम पर फर्जी प्रोडक्ट से रिफिल कर यूज करने का भी आरोप लगाया. प्रशासन से लेकमे ऐकेडमी को सीज करने और मुकदमा दर्ज कर डायरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गई. हिन्दू संगठनों ने इसे The Kerala Story फ़िल्म से जोड़ा है.उसमें कैसे हिन्दू लड़कियों का माइंडवाश कर उनको मुस्लिम बनाया जाता था. ऐसा ही आरोप एक बार फिर मुरादाबाद की लेकमे एकाडमी की डायरेक्टर रक्शंदा खान पर लगा है,

दरअसल बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कुछ छात्र छात्राओं के साथ मिलकर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित लेकमे ऐकेडमी के बाहर प्रदर्शन करते हुए ऐकेडमी के बाहर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ किया और ऐकेडमी का पुतला फूँक विरोध जताते हुए ज्ञापन देकर ऐकेडमी को सीज करने और ऐकेडमी की संचालिका रक्शंदा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की।

प्रदर्शन मे शामिल एकेडमी के छात्र छात्राओं का कहना है कि डायरेक्टर रक्षंदा खान एकाडमी में हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव करती हैं. छात्र छात्राओं का आरोप है कि रक्षंदा ने पहले एडमिशन के समय उनको कहा था कि एकेडमी मे नॉनवेज नहीं खाया जाता लेकिन वो रोज खाती हैं और जब वो लोग कहते हैं इससे उनको दिक्कत है तो कहती हैं कि तुम भी मंगलसूत्र, बिंदी या हाथ मे कलावा मत पहना करो.  ना मांग मे सिंदूर लगाया करो, जबकि मुस्लिम लड़के वहां रोज नमाज पढ़ते हैं वह उनको कुछ नहीं कहतीं. छात्र छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एकेडमी में उन्होंने इंटरनेशनल प्रोडक्ट की ट्रेनिंग का सोच लेकर आई थीं, लेकिन लेकमे के नाम पर प्रोडक्ट को खुद से रिफिल कर लोगों को धोखा दिया जाता है.

एक और छात्रा जिसकी अगले महीने शादी है उसका तो ये कहना है की रक्षंदा खान ने पहले उससे शादी के बारे मे पूछा. उससे कहा कि अगर किसी मुस्लिम से तुमको शादी करनी हो तो मुझे बताना मैं तुम्हारा साथ दूंगी. घरवालों का क्या है उनको मैं मना लूंगी. छात्र छात्राओं ने माइंडवाश कर उनको उनके धर्म से धटकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. यह कोई पहला मामला नहीं है जब खान पर ये पहला आरोप लगा हो, इससे पहले भी एक बार और इसी तरह का आरोप लग चुका है.

तान्या का कहना है कि उसका 6 महीने का कोर्स था, इसमें से 5 महीने हो चुके जो यहां की ऑनर हैं. रक्षंदा खान वो पहले हिन्दू थी और कन्वर्ट होकर मुस्लमान से उन्होंने शादी की है, तो उसको लेकर जो हमें पढ़ाया जाता है उस बीच मे हमें ये चीजें सिखाई जाती हैं. तान्या का कहना है कि हमने एडमिनिस्ट्रेशन को शिकायत की है और अब यहां प्रदर्शन भी किया है. अकादमी बंद होनी चाहिए और यहाँ पहले भी टीका और बिंदी लगाने को लेकर अगर हम उनको कुछ बोलते तो रोका जाता है.

वहीं दूसरी छात्रा स्वाति का कहना है कि रक्शंदा खान को जब पता चला मेने बताया की मैम मेरी शादी होने वाली है मुझे जल्दी कोर्स करा देना तो फीस जमा होते ही कुछ दिन बाद मुझसे पूछा गया की कहा शादी कर रही हो तो मेने उनको बताया की घरवालों की मर्जी से हो रही है तो उन्होंने कहा की अगर किसी मुस्लिम से तुमको शादी करनी हो तो मुझे बताना मे तुम्हारा साथ दूंगी, घरवालों का क्या है उनको मे मना लुंगी सबके मान जाते है, आज मे भी हूं 19 साल की थी तब शादी की थी तब मेरे घरवाले नाराज थे लेकिन आज मान गए है और पति भी आराम से रखता है। वही स्वाति का कहना है की शादी को लेकर रक्शंदा खान कहती है की सोचा समझा करो अगर किसी मुस्लिम से शादी करनी हो तो मुझे बताना मे साथ दूंगी और ये सब बाते मुझसे उन्होंने पूछा था।

वहीं तीसरे छात्र जतिन का कहना है की जब मे टिका लगाकर और कलाबा पहन कर आता था तो मुझसे कहा जाता था की तुम ये नहीं पहनोगे और हम उनको नॉनवेज को कहते थे तो खाती जरूर थी और जब से कहा है तब से तो रोज ही खाती है, हमने सोचा तो यहां इंटरनेशनल प्रोडक्ट के साथ सिखने को मिलेगा लेकिन अगर हमको पहले पता चल जाता तो मे यहाँ कभी एडमिशन नहीं लेता।

वहीं यहीं से कोर्स कर जॉब करने वाली एक टीचर का कहना है की हमारा मुख्य उद्देश्य उनका व्यवहार रहा है वो मुस्लिम को हमेशा एहमियत देती थी और हिन्दुओ को साइड रखती थी जब मे यहाँ से कोर्स पूरा हुआ तो मुझसे बोला की ट्रेनर की जरूरत है और ऑफर की मुझे जॉब और ज्वाइनिंग के 15 दिन बाद ही मुझे मना करके वहां एक मुस्लिम लड़की को रख लिया और मुझसे कह दिया और जो भी है ये सभी बच्चो के सामने आती है.

मुकदमा दर्ज करने की मांग
बजरंग दल के संयोजक अभिनव भटनागर का कहना है कि संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए उसको जेल भेजें और इसके सील करें और जिन छात्र छात्राओं का भविष्य ख़राब हो रहा है उनकी फीस वापस किया जाए. बजरंग दल पदाधिकारी का कहना है कि छात्राओं ने उनको बताया है कि उनको यहां मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. हमने 24 घंटे का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है की मुकदमा लिख जेल भेजे और यदि मुकदमा नहीं लिखा गया तो हमें आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

यह देखें - मेकअप एकेडमी में हिन्दू मुसलमान!, लड़कियों को इस्लाम की सीख देने पर बजरंग दल का बवाल

Trending news