Moradabad Lucknow Flight: मुरादाबाद से लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट से आज यानी 10 अगस्त की सुबह 10 बजे उड़ान भर चुका है. दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल विमान को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया है. इस सेवा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
Trending Photos
Moradabad News: मुरादाबाद वासियों को जिस घड़ी का इंतजार था वह आज यानी 10 अगस्त को खत्म हो गया है. दस साल से जो सपना हवाई उड़ान का देखा था वह साकार हो गया है. मुरादाबाद से लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट मूंढ़ापांड़े स्थित एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे उड़न भरेगा. जिसको दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल हरी झंडी दिखाकर लखनऊ को लिए रवाना कर दिया है. फ्लाई कंपनी ने तैयारियां पूरी कर ली थी. एयरपोर्ट ऑथारिटी ने भी पहली फ्लाइट के स्वागत की भव्य तैयारी की थी.
10 मार्च को हुआ था उद्धाटन
लोकसभा चुनाव से पहले 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हवाई अड्डे का उद्धाटन किया था, लेकिन उड़ाने शुरू नहीं हो पाई थी. अब पूरे पांच महीने बाद इस हवाई अड्डे से विमान उड़ान भरने के लिए तैयार है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
फ्लाई बिग कंपनी के मुताबिक कल यानी 11 अगस्त को पहली फ्लाइट लखनऊ से सुबह 7:50 पर मुरादाबाद के लिए उड़ेगी और मुरादाबाद हवाई अड्डे पर विमान 9:05 पर उतरेगा. इस मौके पर फ्लाई बिग कंपनी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
7 साल बाद बना एयरपोर्ट
2014 में हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए प्रदेश सरकार व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन हुआ था. इसे एयरपोर्ट में बदलने में सात साल लग गए.
कितना किराया
मुरादाबाद से लखनऊ का बेस फेयर 999 रुपये तय किया गया है. जीएसटी और बाकी टैक्स मिलाकर लगभग 1300 रुपये में यात्री 350 किमी दूर लखनऊ पहुंच सकेंगे. हवाई अड्डे पर 40 मिनट पहले पहुंचना होगा. ट्रेन से लखनऊ जाने में कम से कम पांच घंटे का समय लगता है.
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री का 'मिशन मिल्कीपुर', CM योगी ने 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए खुद संभाला मोर्चा