Moradabad News: मुरादाबाद मे फिर एक बार हिंदू समाज के व्यक्ति के द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के बाद हंगामे और विरोध का मामला सामने आया है. इस बार ये मामला मुरादाबाद की सबसे पॉश कॉलोनी TDI सिटी से सामने आया है, जहाँ रहने वाले डॉ बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉ मोहम्मद युसूफ को बेच दिया है.
Trending Photos
Moradabad News/आकाश शर्मा: मुरादाबाद मे फिर एक बार हिंदू समाज के व्यक्ति के द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के बाद हंगामे और विरोध का मामला सामने आया है. इस बार ये मामला मुरादाबाद की सबसे पॉश कॉलोनी TDI सिटी से सामने आया है, जहाँ रहने वाले डॉ बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉ मोहम्मद युसूफ को बेच दिया है. जिसको लेकर कॉलोनी वासियों मे आक्रोश है.
TDI में स्थित महिला ने बताया कारण
मुरादाबाद की TDI कॉलोनी में हो रहे कॉलोनी मे रहने वाली विरोध का कारण वहाँ के लोगो से बात चित के दौरान पता चला. TDI कॉलोनी में रहने वाली सोनिया गुप्ता का कहना है, हमारे घर के बराबर मे डॉक्टर बजाज रहते है. जिन्होंने बिना किसी सूचना के अन्य संप्रदाय के लोगो को मकान बेच दिया है और उसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे है. साथ ही उन्होंने बोला, आज ये एक के साथ हुआ है, आगे औरों के साथ होगा तो ये चीजे जानकारी मे होनी चाहिए, हम सभी 400 से 450 परिवार यहाँ रहते है.
TDI में रहने वाले हिन्दुओं का माहौल
TDI कॉलोनी मे रहने वाली नैंसी अग्रवाल का कहना है, की TDI मे हम सब हिंदू मिलजुल कर रहते है. यहाँ हमारा मंदिर है जहां हर मंगलवार के दिन पूजनपाठ भी करते है. हम सारे त्यौहार मिलकर मनाते क्योंकि यहां सब एक समुदाय के लोग रहते है. एक ही समुदाय के लोग होने के कारन यहाँ का माहौल भी एक जैसा ही रहता है. लेकिन समस्या ये है एक सदस्य रातोरात किसी दूसरे संप्रदाय के सदस्य को मकान बेच कर गायब हो रहा है, जहां एक सम्प्रदाय के 400 से 500 परिवार रह रहें हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की, मिस्टर बजाज ने जो करा है उन्हें इसकी माफ़ी मांगनी पड़ेगी और रजिस्ट्री वापसी करनी पड़ेगी।
कॉलोनी के वासी हैं भरपाई करने को तैयार
पुरे मामले मे कॉलोनी के रहने वाले अरविंद अग्रवाल का कहना है, की TDI सिटी मे 400 मकान हिन्दुओ के है जिसमे 1700 से 1800 लोग रहते है. कॉलोनी मे डॉ. अशोक बजाज रहते थे, जिन्होंने मोहम्मद युसूफ को ये मकान बेच दिया था. वो अपने पडोसी और लोगो से कहते रहे मैं मकान तुमको बेच कर जाऊंगा. साथ ही बताया, जब ये कॉलोनी बसाई थी तब ये तय हुआ था की इस कॉलोनी मे किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति को रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी और फिर भी उन्होंने रजिस्ट्री करा दी और बताया की मेने इसको रजिस्ट्री कर दी है और चले गए. पूरी कॉलोनी वासियों मे भय और असुरक्षा का माहौल है. उनका कहना है, की मंदिर के सामने ही इनका मकान है तो इसलिए मकान को जिस समुदाय के व्यक्ति ने लिया है उससे हमारे ही समुदाय के व्यक्ति को वापस दिलाया जाए. जो पैसा उसने उनको दिया है पर वो पैसा कॉलोनी वाले देने को तैयार है.
कॉलोनी वासियों की है शिकायतें
पुरे मामले मे मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह का कहना है की TDI सिटी के लोगो ने शिकायत की है की एक व्यक्ति विशेष ने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मकान बेचा है इसको लेकर वहां के लोगो को आपत्ति थी. ये प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान मे है और सभी पक्षो से इसमें लगातार वार्ता चल रही है. हमारा प्रयास है, की इसका जो समाधान है वो सबकी सहमति से निकले और किसी भी प्रकार का माहौल ख़राब करने की चीजे इसमें ना हो. सभी लोगो से हम संपर्क मे है और अभी लोग प्रशासन की बातो को मान भी रहे है और मेरा विश्वास है हम जल्द इसमें बेहतर समाधान निकालेंगे.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद की नामी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र ने किया सुसाइड, सालभर में चौथी आत्महत्या