तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर मेरठ में क्यों बंट रही मिठाई, जानिए वजह
Advertisement

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर मेरठ में क्यों बंट रही मिठाई, जानिए वजह

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि मिस मेरठ भी रह चुकी हैं. 

तीरथ सिंह रावत की सास ने नई पारी के लिए बधाई दी.

मेरठ: तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बुधवार को मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. जिसके बाद उत्तराखंड को मात्र 21 साल में अपना 10वां सीएम मिल गया. उत्तराखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को प्रदेश प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया है. नया सीएम मिलने से राज्य के लोग खुश हैं. लेकिन उत्तराखंड से दूर यूपी के मेरठ में भी तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी का माहौल है. 

ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव 2021: अगर आपने भी बना लिया है पंचायत चुनाव लड़ने का मन, यहां जानें सभी नियम

ससुराल में मनाई जा रही है खुशियां
दरअसल, तीरथ सिंह रावत की शादी मेरठ की रहने वाली रश्मि त्यागी से हुई है. ऐसे में मेरठ तीरथ सिंह रावत का ससुराल हुआ. दामाद के मुख्यमंत्री बन जाने पर तीरथ सिंह की सास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपने दामाद को नई पारी के लिए बधाई दी. इतना ही नहीं ससुराल में मिठाई बांटी जा रही है और ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशियां मनाई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि व्रत में जरूर ट्राई करें सेब की खिचड़ी, बस 10 मिनट में झटपट हो जाएगी तैयार 

मिस मेरठ से की है शादी 
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि मिस मेरठ भी रह चुकी हैं. फिलहाल डॉ. रश्मि रावत DAV कॉलेज देहरादून में मनोविज्ञान की प्रोफेसर हैं. वहीं तीरथ सिंह रावत की एक बेटी है. उनकी बेटी का नाम लोकांक्षा है.

ये भी देखें- गजब: पानी के अंदर से शार्क ने लगाई घात, फिर हवा में उछलकर किया चिड़िया का शिकार

बता दें कि तीरथ सिंह रावत के नाम के पहले उत्तराखंड में धन सिंह रावत, सत्यपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरील निशंक के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहे थे. लेकिन पार्टी की विधानसभा बैठक में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया. 

ये भी देखें- Viral Video: सड़क पर भूखे टहल रहे थे बिल्ली के बच्चे, डॉगी ने दुश्मनी भूल पिलाया दूध

WATCH LIVE TV

TV

 

Trending news