जब मुनव्वर राणा की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, ''हमारे पास जो कलम है वह सच लिखने के लिए है. पजामे में नाड़ा डालने के लिए नहीं है. हम जेल जाना पसंद करेंगे और जेल में ही मरना, लेकिन अपने बयान पर कायम रहेंगे.''
Trending Photos
लखनऊ: फ्रांस हमले को जायज ठहराने के बाद जब विवाद बढ़ा तो मशहूर शायर मुनव्वर राणा 'शहीद' बनने की कोशिश करने लगे. उन्होंने अपने बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने की बात कही. लेकिन एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल बैठे और अपने बयान के साथ खड़े नजर आए. फ्रांस में चरमपंथी हमले के समर्थन में बयानबाजी करने के लिए मुनव्वर राणा पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है.
इस संबंध में जब मुनव्वर राणा की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, ''हमारे पास जो कलम है वह सच लिखने के लिए है. पजामे में नाड़ा डालने के लिए नहीं है. हम जेल जाना पसंद करेंगे और जेल में ही मरना, लेकिन अपने बयान पर कायम रहेंगे.''
मुख्तार को है UP पुलिस की गाड़ी पलटने का डर? पत्नी ने राष्ट्रपति से लगाई ऑनलाइन पेशी की गुहार
राणा ने दारोगा को बताया 10वीं फेल
राणा ने कहा, ''मुझे इस FIR के बारे में जानकारी नहीं है. अगर मुझे पता होता तो मैं खुद थाने चला जाता. कोई दीपक पांडे नाम का दारोगा है जिसने मेरे ऊपर यह एफआईआर दर्ज करवाई है. मैं किसी दीपक पांडे नाम के दारोगा को नहीं जानता. जिस भी दारोगा ने मेरे खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई है.''
मुनव्वर राणा ने कहा, ''मुझे पता है यह हाईस्कूल फेल, नकल करके पास होने वाले दारोगा हैं. मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं. सियासत पर कभी मैंने अपना दल नहीं बदला. कुछ शायर जिनको सरकार से वजीफा या पैसा चाहिए होता है, वह निंदा करते रहते हैं बयान की. हमें तो सरकार से कुछ नहीं चाहिए.''
शायर मुनव्वर राणा को भारी पड़ा फ्रांस की घटना का समर्थन, लखनऊ में दर्ज हुई नामजद FIR
मुनव्वर राणा ने क्या बयान दिया था?
आपको बता दें कि शायर मुनव्वर राणा ने फ्रांस में कट्टरपंथी हमले को जायज ठहराया था. उन्होंने कहा था, ''अगर अभी कोई शख्स मेरे बाप का कार्टून कोई ऐसा बना दे गंदा, मेरी मां का कार्टून कोई ऐसा गंदा बना दे तो हम तो उसको मार देंगे. अगर कोई हमारे हिंदुस्तान में हमारे किसी देवी-देवता का, मां सीता का या भगवान राम का ऐसा कोई कार्टून बना दे कि गंदा हो तो हम उसको मार देंगे.''
राणा का कहना था कि आपत्तिजनक कार्टून पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को बदनाम करने की नीयत से बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसी हरकतों की वजह से ही लोग ऐसे कदम उठाने को मजबूर होते हैं जैसा फ्रांस में हुआ.
WATCH LIVE TV