Bareilly Nikay Chunav Result 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव के पहले चरण में 9 मंडल के कुल 37 जिलों में वोट डाले गए थे. दूसरे चरण में 11 मई को मतदान डाले गए.
Trending Photos
Bareilly Mayor Chunav Result 2023: बरेली नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. यहां मेयर पद पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. बरेली नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिले की एक नगर निगम, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के लिए मतदान डाले गए थे. यहां सीधी लड़ाई सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर और भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम के बीच थी, लेकिन भाजपा के उमेश गौतम ने विजय प्राप्त की.
पिछले चुनाव के मुकाबले वोटर बढ़े
बरेली में इस बार 13,32,176 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बरेली नगर निगम में पिछले चुनाव की अपेक्षा 86647 मतदाता बढ़ गए थे. साल 2017 निकाय चुनाव में यहां 7,61,116 मतदाता थे. यहां 17 अप्रैल से नामांकन पत्रों की बिक्री की शुरुआत हुई थी. 24 अप्रैल तक उम्मीदवारों ने नामांकन किए. 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई. वहीं, 27 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख रखी गई. 28 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. 11 मई को मतदान डाले गए.
युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी
बता दें कि बरेली नगर निगम, 4 नगर पालिका परिषद और 15 नगर पंचायत में 1,47,513 मतदाता बढ़े हैं. यहां एक मेयर, 19 चेयरमैन और 372 पार्षदों का चुनाव होगा. अब बरेली की 20 निकाय में 13,32176 मतदाता हैं. इस बार बरेली नगर निगम में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. यह मतदाता ही मेयर तय करेंगे. पुनरीक्षण अभियान के बाद यहां युवा मतदाताओं की संख्या 86,647 हो गई.
बरेली की निकायों में मतदाता
नगर निगम 847763
ठिरिया पंचायत 21428
रिठौरा 13801
फतेहगंज पश्चिमी 24320
शाही 13083
शीशगढ़ 21090
नवाबगंज पालिका 39894
सेंथल 13809
बहेड़ी पालिका 61122
फरीदपुर पंचायत 6589
रिछा 17281
देवरिया 19339
शेरगढ़ 14309
फरीदपुर पालिका 71986
आंवला पालिका 71986
फतेहगंज पूर्वी 10788
आंवला पालिका 60906
विशारतगंज 13951
सिरौली 20415
रोमांचक रहा मेयर का चुनाव
आईएस तोमर यहां से दो बार समाजवादी पार्टी से मेयर रह चुके हैं. पहले सपा ने संजीव सक्सेना को प्रत्याशी बनाया था. बाद में सपा प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया और निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर का समर्थन किया. ऐसे में सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याीश आईएस तोमर और भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम के बीच मुकाबला रहा.