Shamli Nagar Palika Chunav Result 2023: शामली निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे, रुझान में बीजेपी या सपा कौन आगे?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1691880

Shamli Nagar Palika Chunav Result 2023: शामली निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे, रुझान में बीजेपी या सपा कौन आगे?

Shamli Nagar Palika Chunav Result 2023: शामली निकाय चुनाव 2023 में पहले चरण में वोटिंग हुई थी. यहां शनिवार को चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. 

Shamli Nagar Palika Chunav Result 2023

Shamli Nagar Palika Chunav Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) का मतदान दो चरण में संपन्न हो गया. पहले चरण का मतदान चार मई 9 मंडल के कुल 37 जिलों में था. जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 9 मंडल के कुल 37 जिलों में हुआ. पहले चरण में शामली जिले में वोट डाले गए. जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 65.02 फीसदी रहा. आज चुनाव के नतीजे आने हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में यहां सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. 

शामली जिला सहारनपुर मंडल (Saharanpur Mandal Chunav Result 2023) में आता है. शामली ने तीन नगर पालिका परिषद (Shamli Nagar Palika Result 2023) हैं और सात नगर पंचायत (Shamli Nagar Panchayat Result 2023) हैं. 

नगर पालिका 
कांधला 
शामली 
कैराना

नगर पंचायत
बनत  
एलम 
थानाभवन 
जलालाबाद
ऊन
गढ़ीपुक्ता
झिंझाना

कुल मतदाता: 3,42,209
महिला मतदाता: 1,62,018
पुरुष मतदाता: 1,80,191
वार्ड संख्या: 173
मतदान केंद्र: 102
मतदान स्थल: 384

शामली में निकाय वार कुल मतदान प्रतिशत का विवरण
निकाय का नाम कुल मतदान प्रतिशत %
नगर पालिका परिषद्-कैराना 67.02
नगर पालिका परिषद्-कांधला 69.16
नगर पालिका परिषद्-शामली 58.27
नगर पंचायत-ऊन 65.64
नगर पंचायत-एलम 71.45
नगर पंचायत-गढीपुख्ता 69.3
नगर पंचायत-जलालाबाद 68.17
नगर पंचायत-झिंझाना 69.63
नगर पंचायत-थानाभवन 66.82
नगर पंचायत-बनत 68.44

2017 के चुनाव में नगर पालिका सीट पर किसने हासिल की थी जीत 
2017 के चुनाव में शामली नगर पालिका की सीट महिला के लिए आरक्षित थी. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजना बंसल ने 25780 मतों के साथ जीत हासिल की थी.  
कांधला सीट अनारक्षित थी. यहां से बसपा के वाजिद ने 7257 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. वहीं, कैराना नगर पालिका की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई थी. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी अनवर हसन 14615 मतों के साथ जीते थे.  

2017 के चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर किसने किया था कब्जा 
2017 के चुनाव में गढीपुख्ता नगर पंचायत की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई थी. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अलीहसन 3016 मतों के साथ जीते थे. एलम सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए रिजर्व थी. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपा पवॉर ने 1952 वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं थानाभवन में निर्दलीय प्रत्याशी रफतप्रवीन 10107 मतों के साथ जीत हासिल की थी. यह सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित थी. जलालाबाद सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में थी. यहां से बसपा के अ. गफ्फार 5004 मतों से विजयी हुई थीं. झिंझाना सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई थी. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मो. नोसाद अहमद ने 2156 मतों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया था. ऊन नगर पंचायत में बसपा के कुलदीप 3318 मतों के साथ जीते थे. यह अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई थी. वहीं, बनत नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के राजीव जीते थे. उन्हें 2517 मत मिले थे. बनत सीट अनारक्षित थी.

UP Nikay Chunav Results 2023: किसके सिर सजेगा जीत का ताज फैसला आज, शुरू हुई मतगणना 

UP Nikay Chunav Result 2023 : नतीजों से पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, BJP ने किया पलटवार 

WATCH: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पर सबसे सटीक नतीजे

Trending news