Siddharth Nagar Palika Chunav Result 2023: सिद्धार्थनगर में किसके खाते में गई कौन सीट, देखें फाइनल रिजल्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1690292

Siddharth Nagar Palika Chunav Result 2023: सिद्धार्थनगर में किसके खाते में गई कौन सीट, देखें फाइनल रिजल्ट

Siddharth Nagar Palika Chunav Result 2023:  सिद्धार्थनगर नगरपालिका चुनाव में कांटे का मुकाबला रहा...बाबा का बुलडोजर भी चुनाव में मुद्दा बना रहा...वहीं विरोधी दलों ने भी खूब ताकत लगाई.

 

Siddharth Nagar

Siddharth Nagar Palika Chunav Result 2023:  Siddharth Nagar Palika Chunav Result 2023:  सिद्धार्थनगर नगर पालिका चुनाव परिणाम की घोषणा आज हो चुकी है. सिद्धार्थनगर जिले में 2 नगर पालिका 9 नगर पंचायतों में किस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. देखें फाइनल रिजल्ट. 

नगर पालिका
1-सिद्धार्थनगर-  गोविंद माधव  भाजपा 1464 वोटों से जीते
निकटतम प्रत्याशी निर्दल श्यामबिहारी जायसवाल को हराया।
2-बांसी- सपा, प्रत्याशी चमन आरा रायनी 260 वोटों से जीतीं। भाजपा प्रत्याशी पूनम जायसवाल को हराया।

नगर पंचायत
1- उसका बाजार- भाजपा- मंजू जयसवाल 3497 वोटों से जीती 
2- कपिलवस्तु- सपा- आरती देवी 743 वोटों से जीती
3-शोहरतगढ़- निर्दल- उमा अग्रवाल 241वोटों से जीती 
4- बढ़नी बाज़ार- निर्दल- सुनील अग्रहरी 1261 वोट से जीते
5-इटवा- भाजपा -विकास जायसवाल 1557 वोटों से जीते
6-बिस्कोहर- भाजपा -अजय गुप्ता 2009 वोटों से जीते
7-डुमरियागंज- बसपा- साजिया अतीक 195 वोटों से जीती
8- बढ़नीचाफा-भाजपा- धर्मराज वर्मा 4027 वोट से जीते
9-भारतभारी- भाजपा - चंद्र प्रकाश वर्मा 1177 वोटों से जीते

UP Nikay Chunav Results 2023: मेयर की 17 में से 14 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर सपा आगे, यहां देखें पल-पल का अपडेट

सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar )  में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के दूसरे चरण में 11 मई को जिले में चुनाव हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में 2 नगर पालिका 9 नगर पंचायत और 186 वार्ड हैं.  जिले को 13 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया.156 मतदान केंद्रों पर 341 मतदान स्थल बनाए गए हैं. 13 मई को यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण  में करीब 50 फीसदी वोटिंग हुई. 

नगर पालिका सिद्धार्थनगर प्रत्याशी-14

बीजेपी (BJP) -गोविंद माधव 
बसपा (BSP)- राकेश दत्त त्रिपाठी 
कांग्रेस (Congress)- हरिशंकर लाल श्रीवास्तव को पंजा
सपा (SP)- रामसेवक लोधी 
आप (AAP) - निर्मला को झाड़ू
सुभासपा- कन्हैया लाल वर्मा 
आजाद समाज पार्टी- गुलाम नबी आजाद 

जिले में कुल मतदाता
यहां 19 लाख 29 हजार 31 मतदाता (Voters)  हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं (Male Voters) की संख्या 10 लाख 30 हजार 350 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 98 हजार 467 है. जिले में एक नगर पालिका और 5 नगर पंचायत हैं. इस बार श्याम बिहारी जायसवाल ऐसे प्रत्याशी हैं, जो निवर्तमान चेयरमैन हैं, जबकि अन्य सभी प्रत्याशी निकाय चुनाव के मैदान में नए चेहरे हैं.

सिद्धार्थनगर के ये बड़े मुद्दे 

पार्किंग
कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा
वेस्ट मैनेजमेंट
सामूदायिक घर

निर्दलीय बिगाड़ न दें खेल
इसके अलावा निर्दलीय निर्वतमान अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल को स्कूटर, संजू सिंह को रिक्शा, मणिकांत शुक्ल को फरसा, उमाशंकर कसौधन को गदा, कृष्णनाथ को जीप, रीना को शटल, शैलेष कुमार वर्मा को पहिया सिंबल मिला है.

वर्ष 2017 में हुए नगर निकाय चुनाव
वर्ष 2017 में हुए नगर निकाय चुनाव (2017 Nikay Chunav) में 64.59 फीसदी वोटिंग हुई. तब जिले में दो नगर पालिका परिषद समेत छह निकायें थीं, लेकिन इस बार सृजित हुई पांच नगर निकायों में पहली बार मतदान हो रहा है. पुरानी नगर निकायों में मतदाता विकास के लिए वोटर्स के प्रति काफी उत्साह है, जबकि नई निकायों में मतदाताओं में शहरी होने का भी उत्साह है.  नगर पंचायत इटवा, भारतभारी, बिस्कोहर, कपिलवस्तु, बढ़नीचाफा के मतदाता नगर निकाय के चुनाव में पहली बार मतदान किया.

Trending news