Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के बाद प्रेस कान्फ्रेंस की. उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे.
Trending Photos
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के बाद प्रेस कान्फ्रेंस की. उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे.
योगी ने कहा कि ये 17 नगर निगमों की महाविजय है, जिसके पीछे जनता का आशीर्वाद है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यह संगठन और सरकार की सबसे बड़ी जीत है. 199 नगर पालिका में भी बीजेपी ने बड़ी फतह हासिल किया है. 543 नगर पंचायत चुनाव में भी 2017 से काफी बेहतर सीटें हासिल की हैं.
निकाय चुनाव में जीत पर बोले सीएम योगी
'सरकार और संगठन के तालमेल से जीत मिली'
'पहली बार बीजेपी सभी नगर निगम जीती है'
'नगर पालिका, पंचायत में भी ऐतिहासिक जीत हुई है'
'डबल इंजन सरकार के काम का नतीजा सामने है'@myogiadityanath #NikayChunavOnZeeUP pic.twitter.com/nIFcnVN1Y8— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 13, 2023
उत्तरप्रदेश मे भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत,पार्टी संगठन के कार्यकुशलता और शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन मे भाजपा ने बड़ी विजय प्राप्त की
17 नगर निगमो मे प्रचंड जीत प्राप्त हुई...हर नगर निगम की आबादी 5 से 50 लाख आबादी की जनता ने वोट किया...
जनता ने प्रधानमंत्री जी के विजन और डबल इंजन की सरकार के कार्य को वोट दिया
2017 मे भाजपा ने ,199 मे से 60 नगर पालिका सीट जीती थी,इस बार दोगुने से ज्यादा जीत रही है
नगर पंचायतो मे भी विजय प्राप्त हुई,545 नगर पंचायतो मे अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की..
पार्षदों के चुनाव मे भी बड़ी जीत प्राप्त हो रही है,पहले की तुलना मे दोगुने से अधिक संख्या मे जीत मिल रही है
इन सभी रुझानो से पता चलता है कि 6 करोड़ की नगर निकाय की आबादी को डबल इंजन की सरकार के सुशासन विकास सुरक्षा के कार्यो को पसंद आया
भाजपा कार्यकर्ताओ ने चुनाव मे मेहनत की,2017 मे 16 नगर निगम के चुनाव मे 14 सीट भाजपा को प्राप्त हुआ था,पहली बार 17 नगर निगमो मे जीत मिली.दो विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा गठबंधन को जीत मिली है, मै प्रदेश के मतदाताओं को हृदय से आभार,पूरा मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ,निर्वाचन आयोग,व पूरे प्रशासनिक अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद
कार्यकर्ताओ मंत्रिमंडल के सदस्यों के परिश्रम व संगठन के व्यूह रचना से ये जीत सुनिश्चित हुई
नगर निगम में 1420 वार्ड थे, जिनमें पार्षदों का चयन होना था, बीजेपी ने 2017 में 596 वार्डों में पार्षद चुनाव जीते थे. जबकि 794 में से 438 में ही बीजेपी जीत चुकी है.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर @BJP4UP के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय,…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर @BJP4UP के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है. राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन.
WATCH:'डबल इंजन सरकार के काम का नतीजा सामने आया", निकाय चुनाव में BJP की विराट जीत पर बोले सीएम योगी